लखनऊ: अवैध संबंधों का जाल ...बन रहा सात जन्मों के रिश्ते का काल, राजधानी में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला

लखनऊ: अवैध संबंधों का जाल ...बन रहा सात जन्मों के रिश्ते का काल, राजधानी में नहीं थम रहा हत्याओं का सिलसिला

लखनऊ, अमृत विचार। अवैध संबंधों का ताना-बाना सात जन्मों के रिश्तों के लिए भी जानी दुश्मन बन रहा है। राजधानी में अवैध संबंधों के चलते हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई हत्याएं का ताना-बाना भी अवैध संबंधों के इर्द-गिर्द ही बुना गया था। पुलिस ने तीनों ही घटनाओं का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बीबीडी - पति से पीछा छुड़ाने के लिए सुमन ने ही करवाई थी हत्या
बीबीडी कोतवाली क्षेत्र में गैस एजेंसी कर्मी बृजेश वर्मा की हत्या उसकी पत्नी सुमन ने ही अपने प्रेमी और पति के दोस्त अनुज और उसके हिस्ट्रीशीटर दोस्त मनोज कुमार के साथ मिलकर करवाई थी। पुलिस ने तीनों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि बाराबंकी के रामसनोही घाट निवासी बूजेश वर्मा गत 3 मार्च को लापता हो गया था। पत्नी सुमन ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 7 मार्च को बीबीडी में गोमती नदी में बृजेश का शव बरामद होने के बाद शिनाख्त हुई तो 11 मार्च को हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई।

सीडीआर डिटेल से हुआ अवैध रिश्ते का खुलासा
एडीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने बताया कि सुमन के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया तो उसके एक अन्य नंबर की जानकारी हुई। जिससे सर्वाधिक रूप से अनुज से बात हुई थी। मैसेज डिटेलिंग से अवैध रिश्ते का खुलासा हुआ। अनुज को गिरफ्तार का पूछताछ की गई तो उसने सुमन की संलिप्तता के साथ हत्या की बात स्वीकारी।

10 हजार रुपये सुपारी देकर खुद ही थमाया था बांका
एडीसीपी ने बताया कि सुमन ने अनुज को कहा था कि वह बृजेश से पीछा छुड़ाना चाहती है। अनुज ने अपने हिस्ट्रीशीटर दोस्त मनोज को हायर किया। 50 हजार रुपये की मांग की गई। सुमन ने 10 हजार रुपये फिरौती थमाई और खुद ही बांका लाकर अनुज और मनोज को दिया। 3 मार्च की रात ही अनुज ने बृजेश को फोन करके बुलाया। इसके बाद गोमती के किनारे ले जाकर पहले जमकर शराब पिलाई। इसके बाद नशे की हालत में बांके से गला काटकर हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ में दरोगा पर लगा छेड़खानी और रिश्वत लेने का आरोप, पीड़िता ने आलाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू