Video: हार्ट अटैक के बाद पहली बार रैंप पर दिखीं Sushmita Sen, बोलीं- यादगार ‘वॉक’...

Video:  हार्ट अटैक के बाद पहली बार रैंप पर दिखीं Sushmita Sen, बोलीं- यादगार ‘वॉक’...

मुंबई। दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत को मात देकर लौटीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन लक्मे फैशन वीक एक्सएफडीसीआई में डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए शोस्टॉपर के रूप में पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आयीं।

Image

सेन (47) ने शनिवार को महीन कढ़ाई वाले पीले लहंगे में रैंप वॉक किया। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और गले में भारी हार पहना हुआ था। 

Image

पूर्व मिस यूनिवर्स इस महीने की शुरुआत से अपने स्वास्थ्य के बारे में प्रशंसकों को जानकारी दे रही हैं। उन्होंने कहा कि यह ‘‘जिंदगी का एक यादगार पल’’ था।

Image

उन्होंने रैंप पर अपनी वापसी के वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यादगार ‘वॉक’... मैं जिंदगी का जिंदादिली से लुत्फ उठाती हूं... झूम। इस यादगार वॉक के लिए अनुश्री रेड्डी और टीम को धन्यवाद... आपके डिजाइन आपके दिल की तरह खूबसूरत हैं। 

Image

चीयर्स लैक्मे फैशन वीक एफडीसीआई। यहां मौजूद दर्शकों और मीडिया... सभी को प्यार और धन्यवाद। आप सभी को प्यार।’’ रैंप पर अभिनेत्री का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया।

एक अन्य वीडियो संदेश में सेन ने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के साथ-साथ शो से जुड़ी टीम को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

https://www.instagram.com/p/CpppZWEN9HM/

लैक्मे फैशन वीक एक्सएफडीसीआई रविवार को समाप्त होना है। 

Lakme Fashion Week: हार्ट अटैक के बाद पहली बार नजर आईं Sushmita Sen, रैंप वॉक से बटोरी सुर्खियां - Republic Bharat

ये भी पढ़ें:- Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री बनीं Urvashi Rautela, इन दिग्गज सितारों को पछाड़ा