Video: हार्ट अटैक के बाद पहली बार रैंप पर दिखीं Sushmita Sen, बोलीं- यादगार ‘वॉक’...
मुंबई। दिल का दौरा पड़ने के बाद मौत को मात देकर लौटीं अभिनेत्री सुष्मिता सेन लक्मे फैशन वीक एक्सएफडीसीआई में डिजाइनर अनुश्री रेड्डी के लिए शोस्टॉपर के रूप में पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर आयीं।
सेन (47) ने शनिवार को महीन कढ़ाई वाले पीले लहंगे में रैंप वॉक किया। उन्होंने अपने बाल खुले रखे थे और गले में भारी हार पहना हुआ था।
पूर्व मिस यूनिवर्स इस महीने की शुरुआत से अपने स्वास्थ्य के बारे में प्रशंसकों को जानकारी दे रही हैं। उन्होंने कहा कि यह ‘‘जिंदगी का एक यादगार पल’’ था।
उन्होंने रैंप पर अपनी वापसी के वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘यादगार ‘वॉक’... मैं जिंदगी का जिंदादिली से लुत्फ उठाती हूं... झूम। इस यादगार वॉक के लिए अनुश्री रेड्डी और टीम को धन्यवाद... आपके डिजाइन आपके दिल की तरह खूबसूरत हैं।
चीयर्स लैक्मे फैशन वीक एफडीसीआई। यहां मौजूद दर्शकों और मीडिया... सभी को प्यार और धन्यवाद। आप सभी को प्यार।’’ रैंप पर अभिनेत्री का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया गया।
लक्मे फैशन वीक XFDCI में रैंप पर दिखीं सुष्मिता सेन
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 12, 2023
#SushmitaSen #LakmeFashionWeek2023 @LakmeFashionWk #Video pic.twitter.com/wZO02UqPDQ
एक अन्य वीडियो संदेश में सेन ने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के साथ-साथ शो से जुड़ी टीम को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
https://www.instagram.com/p/CpppZWEN9HM/
लैक्मे फैशन वीक एक्सएफडीसीआई रविवार को समाप्त होना है।
ये भी पढ़ें:- Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली अभिनेत्री बनीं Urvashi Rautela, इन दिग्गज सितारों को पछाड़ा