कानपुर न्यूज: साढ़े आठ किलो चरस के साथ अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
कार्यालय संवाददाता, कानपुर/अमृत विचार। शनिवार रात बिल्हौर के मकनपुर के पास से एसटीएफ ने छापेमारी करके साढ़े आठ किलो चरस के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। बिहार से तस्करी कर लाई गई चरस की शहर के साथ ही बिल्हौर, कन्नौज व आसपास के जिलों में सप्लाई की जाती थी। इस दौरान एक साथी डेढ़ किलो चरस लेकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं।
लखनऊ एसटीएफ के डिप्टी एसपी अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अंतरराज्यीय तस्करों द्वारा काफी समय से बिहार से चोरी छिपे चरस की तस्करी कर कानपुर और उसके आसपास के जिलों में सप्लाई करने की सूचनाएं मिल रही थीं। इसके लिए उन्होने कई टीमों को लगाया था। शनिवार को बिल्हौर में दो युवकों द्वारा चरस तस्करी करने की सूचना मिली।
इस पर कानपुर में मौजूद टीम ने मकनपुर मोड़ के पास से दोनों को दबोचा गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम बिल्हौर सरदार पटेल नगर निवासी राजा मसूदी और बिहार के बेतिया जिले के थाना नौतनखास क्षेत्र के तेलुहा निवासी दिलीप कुमार बताया।उनके पास से 17 पैकेटों में साढ़े आठ किलो चरस बरामद हुई। इसके साथ ही एक मोबाइल और लॉकेट बरामद हुआ है।
पूछताछ के दौरान दिलीप ने बताया कि यह माल उन्हें बिहार के बेतिया निवासी गुड्डू खान ने बिल्हौर में राजा मसूदी को देने के लिए दिया था। इससे पहले भी वह कई बार वह गुड्डू से चरस लाकर राजा मसूदी को दे चुका है। चरस की एक खेप पहुंचाने के लिए गुड्डू उसे 10 हजार रुपये देता था। इसी बीच एसटीएफ की टीम ने छापा मारकर दोनों को पकड़ लिया।
डिप्टी एसपी अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ बिल्हौर थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार रईस मसूदी की गिरफ्तारी के लिये दबिश दी जा रही है। पूछताछ के दौरान दिलीप ने बताया कि वर्ष 2014 में वह नकली नोट के कारोबार में मुजफ्फरपुर बिहार से जेल जा चुका है।
वहीं राजा मसूदी ने पूछताछ में बताया कि गुड्डू खान अपने लोगों से चरस उसके पिता रईस के पास भेजता है। जिसके बाद वह चरस का पैसा उनके बताए गए बैंक खाते में एडवांस भेज देते हैं। शनिवार को भी गुड्डू ने दिलीप के माध्यम से 500-500 ग्राम के 20 पैकेट में दस किलो चरस भेजी थी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ : बिजलीकर्मी हड़ताल की ओर, मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की लगाई गुहार