प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- भारत-ऑस्ट्रेलिया अच्छे दोस्त हैं

 'भले ही हम विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला कर रहे हैं, लेकिन दोनों देश मिलकर एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर रहे हैं'

 प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- भारत-ऑस्ट्रेलिया अच्छे दोस्त हैं

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत से पहले शुक्रवार को कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया अच्छे दोस्त हैं और दोनों पक्ष इस साझेदारी को हर दिन मजबूत बना रहे हैं। अल्बनीज ने कहा कि भले ही भारत और ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला कर रहे हैं, लेकिन दोनों देश मिलकर एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने आज सुबह राष्ट्रपति भवन में रस्मी स्वागत के बाद यह बयान दिया। अल्बनीज अहमदाबाद और मुंबई यात्रा के बाद गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे।

 उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया और भारत बहुत अच्छे दोस्त हैं, हम भागीदार हैं तथा इस भागीदारी को हर दिन और मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने कहा,  भले ही हम विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम बनने के लिए क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला कर रहे हैं, लेकिन दोनों देश मिलकर एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर रहे हैं। अल्बनीज ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित भी की। प्रधानमंत्री मोदी और अल्बनीज के व्यापार एवं निवेश, रक्षा व महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्रों में समग्र द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर व्यापक चर्चा करने की उम्मीद है। 

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता को लेकर उभरती चिंताओं के बीच दोनों नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिति की समीक्षा भी कर सकते हैं। अपनी भारत यात्रा से कुछ दिन पहले अल्बनीज ने कहा था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मजबूत साझेदारी क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बेहतर है। पिछले साल मई में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा है। इससे पहले 2017 में तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने भारत का दौरा किया था।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, 'भारत की नौसेना के प्रतिभाशाली और उच्च पेशेवर पुरुषों और महिलाओं के साथ बैठक की मुझे बहुत खुशी है। यह रक्षा संबंधों को नए स्तरों तक ले जाता है। यह उन लोगों का संकल्प और दूरदर्शिता है जो रिश्ते को लेकर न केवल यह देखते हैं कि यह क्या है, बल्कि यह क्या हो सकता है। ऐसे ही एक व्यक्ति मेरे मित्र, प्रधान मंत्री मोदी हैं। वो दूरदर्शी हैं। वो चीजों को पहले से देख और समझ लेते हैं। ये उनकी अद्भुत क्षमता है। पीएम मोदी को रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए इतना समर्पण से काम करने के लिए धन्यवाद।

ये भी पढ़ें :  Chinese President : तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति चुने गए शी जिनपिंग, उप राष्ट्रपति बने हान झेंग

ताजा समाचार

पीलीभीत: जानिए मुठभेड़ में ढेर तीनों आतंकियों के फोटो लेकर सड़कों की खाक क्यों छान रही पुलिस 
Lucknow News : अटल स्वास्थ्य मेले में  22,875 लोगों को मिला निशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ 
केजरीवाल के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने दी शिकायत, लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप
पीलीभीत: 12 टीमें तलाशेंगी सुराग...जिले में कौन था आतंकियों का मददगार, किस-किस से है कनेक्शन
Unnao में सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूटपाट: तमंचे के बल पर सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग लूटा, दो बाइकों पर सवार थे आरोपी
Kanpur में कार ने अधेड़ को 25 मीटर तक घसीटा, मौत, चालक ने 10 दिन पहले खरीदी थी कार, जानिए पूरा मामला