रुद्रपुर: सिगरेट न देने पर विवाद, बचाव में दुकानदार ने किया हवाई फायर
रुद्रपुर, अमृत विचार। शांति बिहार कॉलोनी में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब वहीं के रहने वाले चाचा-भतीजे ने सिगरेट और बाइक नहीं देने पर दुकानदार पर तलवार से हमला करना चा हा। दोनों को अपनी ओर तलवार लेकर आता देख दुकानदार ने लाइसेंसी बंदूक से फायर कर चाचा भतीजे को दौड़ा दिया। पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शांति बिहार कॉलोनी निवासी परमजीत सिंह ने बताया कि होली त्योहार के दिन क्षेत्र निवासी मनप्रीत सिंह और जसवीर सिंह नशे की हालत में उसकी दुकान पर आए और सिगरेट मांगी। सिगरेट देने से इंकार करने पर आरोपियों ने उसके बेटे से बाइक मांगी। बाइक देने से भी इंकार करने पर आरोपी चाचा-भतीजा बेटे से झगड़ा करने लगा।
बाद में हस्तक्षेप कर दोनों को वापस भेज दिया और जब उसका बेटा आरोपियों के घर शिकायत करने पहुंचा। तो उन्होंने बेटे पर हमला कर दिया। इसके बाद दोनों ही चाचा-भतीजा तलवार लेकर हमला करने की नीयत से उसकी दुकान की ओर लपके और दुकान पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया। जिसके बाद बचाव करते हुए उसने अपनी लाइसेसी बंदूक से दो हवाई फायर किया। जिसके बाद दोनों मौके से भाग गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में भगदड़ व अफरातफरी मच गई।