नैनो DAP किसानों का जीवन आसान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : PM मोदी

नैनो DAP किसानों का जीवन आसान बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम : PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि नैनो डीएपी (डाई-अमोनियम फॉस्फेट) उर्वरक को मंजूरी मिलना किसानों का जीवन आसान बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के ट्वीट का जवाब देते हुए यह बात कही। मांडविया ने एक दिन पहले नैनो तरल डीएपी उर्वरक को बाजार में उतारने के लिए मंजूरी दिए जाने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें - देहात को राजस्व 80 प्रतिशत बढ़कर 2,300 करोड़ रुपये होने की उम्मीद 

इस मौके पर मांडविया ने कहा था कि उर्वरक के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। नैनो तरल डीएपी को वर्ष 2021 में पहली बार पेश करने वाले उर्वरक सहकारी संघ इफको ने शुक्रवार को ही कहा था कि सरकार ने उसके नैनो डीएपी उर्वरक को बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़ें - भारत का रूस से कच्चा तेल आयात फरवरी में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा 

ताजा समाचार