संभल: छुट्टा पशुओं ने हमलाकर किसान को किया घायल, खेत में घुसा था झुंड
बचाने आए बेटे को भी गोवंश ने दौड़ा लिया

संभल, अमृत विचार। फसल की सिंचाई कर रहे किसान पर छुट्टा गोवंशीय पशुओं के झुंड ने हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पिता को बचाने आए बेटे को भी गोवंश ने दौड़ा लिया। डॉक्टर ने घायल किसान को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
धनारी थाना क्षेत्र के गांव गौरीपुरा निवासी 60 वर्षीय किसान चंद्रसैन शनिवार की सुबह फसल की सिंचाई कर रहा था । करीब 10 बजे छुट्टा पशुओं का झुंड खेत में घुस आया। चंद्रसैन ने डंडा दिखाकर उन्हें खेत से निकालने का प्रयास किया तो पशु उग्र हो गए और किसान पर हमला कर दिया।
पशुओं ने चंद्रसैन को सींगों से उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके पुत्र सरपाल ने पिता को बचाने का प्रयास किया। पशुओं ने उसे भी दौड़ा लिया। आसपास के लोगों ने पिता-पुत्र को पशुओं के झुंड से बचाया। परिजनों ने किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने चंद्रसैन को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सामूहिक दुष्कर्म में सजा काट रहे कैदी की हार्ट अटैक से मौत