बरेली: होली पर बढ़े ट्रेन में बिना टिकट यात्री, फरवरी में पकड़े गए 61 हजार
मंडल में 3.24 करोड़ रुपये का लगाया जुर्माना, 17 प्रतिशत तक बड़ी मंडल की टिकट चेकिंग से आया
बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों के अंदर भीड़ बढ़ने के साथ बिना टिकट और अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों की संख्या भी तेजी के साथ बढ़ रही है। होली से पहले रेलवे के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें मुरादाबाद रेल मंडल ने मासिक लक्ष्य से 17 फीसदी अधिक का रेल राजस्व जुर्माने लगाकर वसूल किया है। होली की वजह से एक सप्ताह तक ट्रेनों में भीड़ अधिक रहेगी, इसके चलते पूरे मंडल का टिकट चेकिंग स्टाफ को काम पर लगा दिया है।
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि डीआरएम अजय नंदन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान वाणिज्य विभाग ने टिकट चेकिंग में फरवरी में कुल 61,204 मामलों में 3.24 करोड़ का रेल राजस्व अर्जित किया है। जो अपने मासिक लक्ष्य 2.77 करोड़ रुपये से 17.33 फीसदी अधिक है। मण्डल ने टिकट चेकिंग में अपने वार्षिक लक्ष्य 45.50 करोड़ रुपये को फरवरी में ही अर्जित कर लिया है। चालू वित्तीय वर्ष में अभी तक लक्ष्य से अधिक 49.53 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया। फरवरी में बिना बुक किए लगेज के 07 मामलों में 5,945 रुपये, बिना टिकट व अनियमित टिकट के 54,916 मामलों में 3.02 करोड़ रुपये व अन्य नॉन पेनल्टी धूम्रपान, गंदगी आदि के 6,281 मामलों में 22. 67 लाख रुपये का रेल राजस्व अर्जित किया गया है।
बिना जरूरत छुट्टी पर होली तक रोक
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जिससे काम का दबाव पहले से अधिक बढ़ गया है। ऐसे में रेलवे के कॉमर्शियल से लेकर ऑपरेटिंग तक तमाम विभागों में छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए हैं कि बिना किसी जरूरी काम के छुट्टी नहीं दी जायेगी। विशेष तौर से टिकट चेकिंग व रनिंग स्टाफ को निर्देशित किया गया है। बेहद विषम परिस्थितियों में ही छुट्टी मिलेगी।
ये भी पढ़ें- प्रदेश की नंबर 1 बनी बरेली कोतवाली, देश की टॉप-10 में शामिल