बागपत : होमगार्ड पिता ने बेटी की हत्या कर शव हिंडन नदी में फेंका, गिरफ्तार

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के पांची गांव में होमगार्ड के रूप में कार्यरत एक पिता ने अपनी बेटी की कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी और उसका शव भाई की मदद से मुकारी गांव में हिंडन पुल से नीचे फेंक दिया। पुलिस ने 23 फरवरी की हुई इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हिंडन नदी से मृतक युवती का शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
#baghpatpolice
— Baghpat Police (@baghpatpolice) March 2, 2023
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम कहरका हर्सिया हिंडन नदी पर मिले लडकी के शव के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। pic.twitter.com/PWyjeYZLun
पुलिस क्षेत्राधिकारी खेकड़ा प्रीता सिंह ने बृहस्पतिवार देऱ शाम घटना का खुलासा किया। सिंह ने बताया कि बीती 26 फरवरी को थाना चांदीनगर पुलिस को सूचना मिली कि उसी थाने में तैनात होमगार्ड प्रमोद निवासी ग्राम पांची ने अपनी 16 वर्षीय लड़की जिया उपाध्याय की हत्या कर शव को हिंडन नदी में फेंक दिया है। सूचना पर पुलिस द्वारा प्रमोद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर उसकी लड़की का शव हिंडन नदी से बरामद किया गया।
#baghpatpolice
— Baghpat Police (@baghpatpolice) March 2, 2023
दिनांक 26-02-2023 को थाना चांदीनगर पुलिस को सूचना मिली कि प्रमोद पुत्र सुखबीर (होमगार्ड थाना चांदीनगर) निवासी ग्राम पांची ने अपनी लडकी की हत्या कर शव को हिंडन नदी में फेंक दिया है। @Uppolice pic.twitter.com/4vqlI0scCe
सीओ सिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी प्रमोद ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने 23 फरवरी की रात बेटी को एक युवक से बात करते हुए देख लिया और गुस्से में आकर उसने उसकी रात में ही हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक प्रमोद ने बताया कि उसने शव को अपने भाई मोहित के साथ मिलकर मुकारी गांव में हिंडन नदी के पुल से नीचे फेंक दिया था। सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : VIDEO : पेशाब पी...कीड़े खाए...तब जाकर जिंदा रहा ये शख्स, 31 दिन पहले जंगल में हो गया था गुम