अगरतला: बधारघाट में बुआ ने भतीजे को हराया

अगरतला: बधारघाट में बुआ ने भतीजे को हराया

अगरतला। त्रिपुरा में अगरतला की बधारघाट सीट पर इस बार अनोखा मुकाबला देखने को मिला है और इस मुकाबले में बुआ ने भतीजे को पटखनी दे दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार मीना रानी ने अपने भतीजे पार्थ रंजन सरकार को हराकर यह सीट जीत ली है। श्री पार्थ ने वाम-कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था।

ये भी पढ़ें - CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने SCBA अध्यक्ष से कहा- धमकी मत दीजिए, जाइए मेरी अदालत से बाहर 

इस परिवार के तीसरे व्यक्ति को भी कांग्रेस ने मैदान में उतारा था, लेकिन वाममोर्चा और कांग्रेस के सीट समायोजन के कारण वह पीछे हट गया। वाम घटक फॉरवर्ड ब्लॉक को बधारघाट सीट देने कांग्रेस पार्टी के फैसले से दुखी होकर, उन्होंने इस्तीफा दे दिया और चुनाव से ठीक पहले भाजपा में शामिल हो गए।

 सरकार ने फाइनल राउंड में श्री पार्थ रंजन सरकार को 1289 मतों के अंतर से हराया।  सरकार को 27,427 वोट मिले, जबकि पार्थ को 26,138 मत हासिल हुए। उल्लेखनीय है  मीना और श्री पार्थ दोनों ही भाजपा के पूर्व विधायक दिलीप सरकार के परिवार से हैं। मीना ने कहा, “हम एक परिवार से संबंधित हैं और चूंकि हमारा परिवार बड़ा है, इसलिए राजनीतिक संबंध अलग हैं, लेकिन रिश्ते में विरोधाभास नहीं हैं।

यह एक चुनाव था, हम विचारधारा पर लड़े, संबंध में नहीं - भविष्य में हम एक ही पार्टी में काम कर सकते हैं। ” वहीं पार्थ ने कहा, “यह लड़ाई प्रतीकों के बीच थी और कुछ व्यक्तिगत नहीं था। हम चाहते हैं कि विजेता इलाके के लोगों के लिए काम करे, जैसा कि दिलीप सरकार ने अपने जीवन काल में किया था।” दिलीप सरकार जो एक कांग्रेसी नेता थे। वह 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे। साल 2019 में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण पांच बार के विधायक का निधन हो गया था।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र उपचुनाव : कांग्रेस ने भाजपा से छीनी कस्बा सीट