Good News: हरित रेलवे बनने की ओर बढ़ रहा पूर्वोत्तर रेलवे का यह मंडल, पूरा हुआ विद्युतीकरण का कार्य

काठगोदाम, अमृत विचार। भारतीय रेलवे की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिये मिशन शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के अन्तर्गत सम्पूर्ण इज्जतनगर मण्डल पूर्ण रूप से विद्युतीकृत हो गया है, इसके साथ ही उत्तराखंड में पूर्वोत्तर रेलवे के बड़ी लाइन के सभी रेल खण्ड शत प्रतिशत विद्युतीकृत हो गये हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ऊर्जा बचत, पर्यावरण संरक्षण एवं रेल खण्डों के विद्युतीकरण में निरन्तर उपलब्धियां अर्जित कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल पर 950.30 रूट किमी. रेल खण्ड विद्युतीकृत हो गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे पर उत्तराखंड राज्य के विभिन्न स्टेशनों से 14119/14120 काठगोदाम-देहरादून (काठगोदाम एक्सप्रेस), 12039/12040 काठगोदाम-नई दिल्ली (काठगोदाम एक्सप्रेस), 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम (हावड़ा एक्सप्रेस), 12207/12208 काठगोदाम-जम्मूतवी (काठगोदाम एक्सप्रेस), 15043/15044 लखनऊ जं.-काठगोदाम (लखनऊ जं. एक्सप्रेस), 12209/12210 कानुपर सेंट्रल-काठगोदाम (कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस), 12354/12353 हावड़ा-लालकुआं (हावड़ा एक्सप्रेस), 15075 शक्तिनगर-टनकपुर (त्रिवेणी एक्सप्रेस), 15073 सिंगरौली-टनकपुर (त्रिवेणी एक्सप्रेस) एवं 12035/12036 टनकपुर-दिल्ली (टनकपुर पूर्णागिरी एक्सप्रेस) आदि ट्रेनें विद्युत से चलाई जा रही हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल के सभी रेल खण्डों के विद्युतीकरण से 2750 किलोलीटर डीजल की प्रति वर्ष बचत होगी जिसके फलस्वरूप प्रति वर्ष 28 करोड़ रुपये के रेल राजस्व की भी बचत होगी। रेल खण्डों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण होने से कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आई है और यह रेलवे हरित रेलवे बनने की ओर बढ़ रहा है।