अमेरिका में भारतीय मूल का इंजीनियर दोषी करार, क्रिप्टो एक्सचेंज FTX में फ्रॉड करने का लगा आरोप
By Priya
On

न्यूयार्क। अमेरिका में क्रिप्टो मुद्रा से संबंधित कंपनी में काम करने वाले भारतीय मूल के 27 वर्षीय इंजीनियर को धोखाधड़ी का दोषी करार दिया गया है। दोषी निषाद सिंह ‘एफटीएक्स ट्रेडिंग लिमिटेड’ में इंजीनियर के तौर पर काम करता था।
सिंह पर एफटीएक्स में एक बहु-वर्षीय योजना में इक्विटी निवेशकों को धोखा देने का आरोप है। सिंह, सैमुअल बैंकमैन-फ्राइड और गैरी वांग ने मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी।
पिछले साल दिसंबर में, संघीय अधिकारियों ने बैंकमैन-फ्राइड पर ‘एफटीएक्स’ में इक्विटी निवेशकों को धोखा देने के लिए एक योजना बनाने का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में एक दर्जन आतंकी संगठन मौजूद, अमेरिका से नहीं मिलनी चाहिए कोई मदद : Nikki Haley