डॉ. हरलोकेश प्रो. यनएस ढल्ला ओरेशन पुरस्कार से सम्मानित

डॉ. हरलोकेश प्रो. यनएस ढल्ला ओरेशन पुरस्कार से सम्मानित

लखनऊ, अमृत विचार। भारत के युवा वैज्ञानिक विश्व में अपनी ख्याति स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्हीं में से एक फार्मेसिस्ट फेडरेशन की वैज्ञानिक कमेटी के चेयरमैन प्रो (डॉ) हरलोकेश को कर्नाटक के मैसूर शहर में हो रहे चार दिवसीय 52वें अंतर्राष्ट्रीय इंडियन फार्माकोलोजिकल सोसायटी मीट (IPSCON-2023)में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान डॉ. हरलोकेश नारायण यादव को ह्रदय रोग के अनुसन्धान में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए प्रो.यनएस ढल्ला ओरेशन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इनाम

दरअसल, प्रो ढल्ला के नाम पर प्रत्येक वर्ष हृदय रोग को लेकर किये गये शोध के लिए भारत में ओरेशन पुरस्कार सम्मान दिया जाता है, जो कि इस साल डॉ. हरलोकेश नारायण यादव को मिला है। बताया जा रहा है कि डॉ. हरलोलेश यह प्रतिष्ठित सम्मान हासिल करने वाले सबसे युवा वैज्ञानिक हैं । 

डॉ. हरलोकेश नारायण यादव एम्स दिल्ली के फार्माकोलोजी विभाग में एडिसनल प्रोफेसर है जो पल्मोनरी हाइपरटेन्शन नामक गम्भीर बीमारी के बारे में महत्वपूर्ण अनुसंधान कार्य कर रहे है । इस बीमारी के पता लगने के 4 से 8 साल मे जादातर मरीजों की मृत्यु हो जाती है । इसके साथ ही अनेक शोध डॉ हरलोकेश द्वारा किए जा रहे हैं । डॉ हरलोकेश फार्मेसिस्ट फेडरेशन की साइंटिफिक विंग के चेयरमैन के रूप में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से फार्मा वैज्ञानिकों, शिक्षको, छात्रों और फार्मेसीविदों को अपग्रेड कर रहे हैं। बता दें कि प्रोफेसर यन एस ढल्ला भारतीय मूल के वैज्ञानिक हैं और कनाडा के मैनिटोबा विश्वविद्यालय में हृदय रोग के क्षेत्र में अपना योगदान दिया है। विश्व के महान वैज्ञानिकों में उनका नाम शामिल है।

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलने पर फेडरेशन के संयोजक के के सचान, अध्यक्ष सुनील यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी नायक, उपाध्यक्ष ओ पी सिंह, राजेश सिंह, महामंत्री अशोक कुमार, यूथ विंग के अध्यक्ष आदेश, महासचिव ज्ञान चंद्र, सचिव पी एस पाठक,रिटायर्ड विंग के अध्यक्ष जय सिंह सचान , महामंत्री आर आर चौधरी सहित अनेक पदाधिकारियों ने प्रो हरलोकेश को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें : Dog New Rule UP : कुत्ता पालने वाले हो जायें सावधान, नये नियम लागू, न मानने वालों पर होगी कार्रवाई

ताजा समाचार

रामपुर: हाईस्कूल व इंटरमीडिएट रिजल्ट से पहले शिक्षामंत्री ने छात्र-छात्राओं को दिया आशीर्वाद
बदायूं में मौजूद सात पाकिस्तानी महिलाओं का क्या होगा ? शासन से निर्देश का इंतजार
मुरादाबाद: फोटो खींचने के बहाने ली अंगूठी....फिर चकमा देकर फरार हुआ ठग
Kanpur: बाबा गुरबचन सिंह की पुण्य तिथि पर संत्संग भवन में लगा रक्तदान शिविर
रामपुर: दूसरे समुदाय के युवक को काम के बहाने बुलाकर पीटा...इलाज के दौरान मौत के बाद गांव में तनाव
Kannauj: प्रभारी मंत्री के सामने राज्यमंत्री असीम अरुण के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी; अपशब्द बोले, कार्यक्रम स्थल पर मची अफरा-तफरी