जम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों ने पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट समेत दो आतंकी मार गिराए, कश्मीरी पंडित की हत्या में था शामिल

जम्मू कश्मीर : सुरक्षाबलों ने पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट समेत दो आतंकी मार गिराए, कश्मीरी पंडित की हत्या में था शामिल

अवंतीपोरा। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादी मार गिराया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा मुठभेड़ में एक और आतंकवादी मारा गया यानी कुल 2 आतंकवादी मारे गए हैं। हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुए हैं। तलाशी चल रही है।



कश्मीर पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकवादी की पहचान पुलवामा के अकीब मुस्ताक भट के रूप में हुई है। उसने शुरुआत में हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के लिए काम किया था और आजकल वह TRF के साथ काम कर रहा था। कश्मीरी पंडित संजय शर्मा के हत्यारे को मार गिराया गया है।

पुलवामा में हुई कश्मीरी पंडित की हत्या पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, जिस बेदर्दी से संजय शर्मा की हत्या की गई उसके लिए हम शर्मिंदा हैं। कभी कश्मीरी पंडितों की मदद करने वाले मुस्लिम आज खुद संकट में हैं। सरकार उग्रवाद कम करने के नाम पर हमारे लोगों(मुसलमानों) को जेल भेज रही है। NIA,ED टेरर फंडिंग के नाम पर छापेमारी कर रही है। अगर आतंकवाद खत्म हो गया तो उसे किसने मारा? सरकार क्या कर रही है? मैं सरकार से मृतक की पत्नी को नौकरी देने की अपील करती हूं। उसके 3 बच्चे हैं और प्रत्येक को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये मिलने चाहिए। 

ये भी पढ़ें : कश्मीरी पंडितों ने घाटी के बाहर पुनर्वास की मांग दोहराई, किया प्रर्दशन