जिंदगी महफूज है तो निज़ाम ठीक है : डॉ शफीकुर्रहमन वर्क

जिंदगी महफूज है तो निज़ाम ठीक है : डॉ शफीकुर्रहमन वर्क

कुन्दरकी(मुरादाबाद), अमृत विचार। संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमन वर्क ने कहा है कि देश के सभी लोग अमन-चैन चाहते हैं। सरकार का मतलब होता है लोगों को महफूज़ रखना। जिंदगी महफूज है तो निज़ाम ठीक है और जिंदगी यदि महफूज नहीं है तो निज़ाम ठीक नहीं है। सांसद डॉ वर्क सोमवार को कुन्दरकी में मोबाइल फोन के शोरूम के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे। 
  
कानून व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि इस सरकार में कत्ल हो रहे हैं, मॉब लिंचिंग हो रही हैं और बेटियां के साथ जुल्म हो रहा है।खासकर मुसलमानों के साथ ज्यादा जुल्म हो रहा है।ऐसी वारदातों से देश का नाम बदनाम होता है।छोटी-छोटी घटनाओं पर गोली मार दी जाती है पुलिस ये क्या कर रही है। पुलिस अपनी मर्जी से काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : शंख बजाकर पुजारियों ने किया प्रदर्शन, की पुरोहित कल्याण बोर्ड क्रियाशील कराने की मांग