अयोध्या: वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर पदयात्रा निकल दी गई श्रद्धांजलि
On

अयोध्या, अमृत विचार। वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर गुलाबबाड़ी से पुष्पाराज चौराह तक पद यात्रा निकाली गई। यात्रा के पुष्पराज चौराह पहुंचने पर वहां बमौजूद सावरकर की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक व माल्यार्पण किया गया। संचालन आयोजक ज्योतिरादित्य शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर तिवारी मंदिर के महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने कहा विनायक दामोदर सावरकर ने अपना संपूर्ण जीवन भारत माता की सेवा में समर्पित किया था। कार्यक्रम में रवि तिवारी, कौशिक प्रमाणिक, सर्वज्ञ सिंह, अभिषेक यादव, आशुतोष द्विवेदी, शिवेन, ऋषभ पांडेय, अंशु चौहान , शिवम द्विवेदी, आशुतोष पांडेय, शौर्य प्रताप सिंह, अभिषेक तिवारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें;-पड़ताल: अयोध्या के 1792 स्कूलों में कंडम हो चुके हैं अग्निशमन यंत्र, लगी आग तो हो सकता है बड़ा कांड