आज लखनऊ के कई इलाकों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित, क्या आपका इलाका भी है इस लिस्ट में शामिल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। जानकीपुरम, विकासनगर, चिनहट समेत शहर के कई इलाकों में मंगलवार को बिजली विभाग मरम्मत का कार्य करेगी। इससे करीब पांच लाख बिजली उपभोक्ताओं को कटौती का सामना करना पड़ेगा। 

चिनहट के सेक्टर-5 सबस्टेशन से जुड़े इलाकों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक, गोमतीनगर विस्तार से जुड़े पब्लिक स्कूल ,शिव ट्रेडर्स ,रामलाल निषाद ,पटेल सोसायटी ,वुड स्टॉक विला, जगपाल खेड़ा गांव, गैलेक्सी अपार्टमेंट, विज्ञान खंड- 4 ,विज्ञान खंड- 3 ,सांई मंदिर, अर्बन पब्लिक स्कूल के आसपास सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

विकासनगर के सेक्टर-6,8,9, विकास नगर और आसपास सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक, एलएस-2 सेक्टर-एफ, अंतरिक्ष, भारत पेट्रोलियम, ज्ञान दूध डेरी, सीएससी, गुडंबा, ईएस-2 सेक्टर-जी और आसपास सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आपूर्तिठप रहेगी। जानकीपुरम विस्तार में सेक्टर-7,8,9 भगवती देवी, वशिष्ठपुरम और आसपास सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली नहीं रहेगी।

ये भी पढ़े : टीबी मुक्त अभियान: स्वास्थ्य विभाग चलाएगा 100 दिनों का अभियान, मरीजों को खोजकर कराया जायेगा इलाज

संबंधित समाचार