लखीमपुर-खीरी: डीसीएम और छोटा हाथी की टक्कर में एक की मौत, चार घायल
सीतापुर फोरलेन पर ओयल पुलिस चौकी क्षेत्र में जिंद बाबा मजार के पास हुआ हादसा
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर जिंद बाबा स्थान के निकट डीसीएम और छोटा हाथी की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में छोटा हाथी के चालक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल मोतीपुर में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची चौकी अोयल पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। दोनों वाहन पुलिस ने कब्जे में लिए हैं।
हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। लखीमपुर की तरफ से एक छोटा हाथी शटरिंग का सामान लेकर ओयल की तरफ आ रहा था। बाइक सवार को बचाने के लिए चालक ने छोटा हाथी को जिंद बाबा मजार के निकट बने कट से अचानक मोड़ दिया। तभी सीतापुर की तरफ से मुर्गा भरकर तेज रफ्तार जा रही डीसीएम से छोटा हाथी की भीषण टक्कर हो गई।
हादसे के बाद दोनों वाहन फोरलेन पर ही पलट गई। वाहनों में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव व राहत कार्य में जुट गए। इसी बीच सूचना पाकर अोयल चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे में छोटा हाथी के चालक संजय जायसवाल उर्फ तोताराम (40) पुत्र रामसेवक जायसवाल निवासी ओयल का दायां पैर कट गया।
थाना खीरी के गांव केशवपुर गुरेला निवासी पवन कुमार पुत्र कृष्ण कुमार, थाना हरगांव (सीतापुर) के गांव सेहरा माल निवासी बलराम (30) पुत्र मंगू लाल, जबलपुर के मोहल्ला सिंधी निवासी डीसीएम चालक मोहम्मद सफीक पुत्र शहनीश और उसका हेल्पर प्रदीप पुत्र पप्पू घायल हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने छोटा हाथी के चालक तोताराम को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उधर हादसे में मौत की खबर मिलते ही छोटा हाथी चालक के घर पर कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: तालाब में डूबकर दो सगे मासूम भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम