GST Evasion in Uttarakhand: 71 मामलों में लगभग 322 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, 287 करोड़ की हो चुकी वसूली

GST Evasion in Uttarakhand: 71 मामलों में लगभग 322 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी, 287 करोड़ की हो चुकी वसूली

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड में टैक्स चोरी करने वालों पर शिकंजा लगातार जारी है। केंद्रीय जीएसटी आयुक्त की छापेमारी से टैक्स चोरी करने वालों पर कार्रवाई की है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक टीम ने प्रदेश में 71 मामलों में लगभग 322 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। इसमें 287 करोड़ की वसूली की जा चुकी है। 

यह भी पढ़ें-Joshimath Crisis: नहीं रुक रहा भू-धंसाव, खेतों और मार्गों पर दरारें आने से लोगों की बढ़ी चिंता

सीजीएसटी आयुक्त दीपांकर ऐरन ने जानकारी देते हुए बताया कि टैक्स चोरी करने वाले कारोबारियों और फर्मों की लगातार निगरानी की जा रही है। टैक्स से बचने और फर्जी तरीके से बिल बना कर इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लेने के लिए फर्जी कंपनियों का पंजीकरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- देहरादूनः अमेरिकी संस्था देगी सरकार को बिजली खपत और बचत की जानकारी, 2025 तक ऊर्जा जरूरतों का करेगी आंकलन

उन्होंने बताया कि कंपनियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश में 71 मामलों में 322 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। इसमें विभाग ने 287 करोड़ की वसूली कर ली है। 

आयुक्त ने बताया कि केंद्रीय जीएसटी अधिनियम के तहत धारा 132 (1) के तहत जीएसटी चोरी करने पर पांच साल तक जेल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। 

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: सरकार बनने पर उत्तराखंड समेत 11 राज्यों को विशेष दर्जा देगी कांग्रेस, रायपुर अधिवेशन में लगी मुहर