PM Modi ने मेघालय, नगालैंड के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का किया आग्रह
By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को मेघालय और नगालैंड के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों में सोमवार को विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है। मोदी ने ट्वीट किया, मेघालय और नगालैंड के लोगों, खासकर युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं। त्रिपुरा के साथ ही दोनों राज्यों के लिए मतगणना दो मार्च को होगी।
ये भी पढ़ें- सिसोदिया की गिरफ्तारी : भाजपा नेता बिधूड़ी ने कहा, कानून अपना काम कर रहा है