पाकिस्तान में विस्फोटकों से लदी बाइक में विस्फोट, चार की मौत, 12 अन्य घायल

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान के बरखान जिले में विस्फोटकों से लदी एक मोटरसाइकिल में विस्फोट होने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गये है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि धमाका रखनी बाजार इलाके में हुआ और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा कुछ घायलों को डेरा गाजी खान अस्पताल में भी भेजा जा रहा है। जियो न्यूज के अनुसार कानून प्रवर्तन एजेंसी ने यह भी साझा किया कि विस्फोट से कई कारों, मोटरसाइकिलों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
⚡️IED in a motorcycle explodes in Barkhan, #Balochistan, #Pakistan killing 4 and injuring 10. Target was Pakistan Army#balochliberationarmy #BalochistanCrises pic.twitter.com/7cFu6fif5r
— Debashish Sarkar 🇮🇳 (@DebashishHiTs) February 26, 2023
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से घटना की रिपोर्ट मांगी और विस्फोट में घायल हुए लोगों के लिए सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि आतंकवादी सजा से बच नहीं पाएंगे। प्रधानमंत्री ने घटना की निंदा करते हुए लोगों की मौत पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।
दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में बम हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत
पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के खुजदार जिले में बम विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये है। पुलिस ने यह जानकारी दी। खुजदार थाना प्रभारी मुहम्मद जान सासोली ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने शनिवार शाम को खुजदार में झालावां परिसर के पास एक पुलिस वाहन पर बम से हमला किया। उन्होंने बताया कि हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए और उन्हें खुजदार के एक सार्वजनिक अस्पताल में भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे एक बम लगाया गया था और गश्त करने वाले वाहन के घटनास्थल पर पहुंचने पर इसे रिमोट से नियंत्रित उपकरण से उड़ा दिया गया। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
ये भी पढ़ें:- ड्रैगन की चाल के जाल में फंसा पाकिस्तान, अब चीन के सामने बजाएगा बीन!