Chaitra Navratri 2023 : जानिए कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि? नोट कर लें डेट, पूजा विधि और कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

Chaitra Navratri 2023। चैत्र नवरात्रि का पर्व आने में बस अब कुछ ही दिन बाकी है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलता है। इस अवसर पर भक्त कलश स्थापना करने के साथ-साथ मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-आराधना करते हैं। वहीं इस दौरान कई भक्त कठोर व्रत भी रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान पूजा करने और व्रत रखने से मां दुर्गा हर कष्ट को हर लेती हैं साथ ही सुख-समृद्धि, धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।
चैत्र नवरात्र 2023 कब से हैं शुरू?
हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च को रात 10 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी, जिसका समापन 22 मार्च को शाम 8 बजकर 20 मिनट पर होगा। इसलिए इस साल चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू होगी और 30 मार्च 2023 को इसकी समाप्ति होगी।
चैत्र नवरात्रि कलश स्थापना शुभ मुहूर्त
22 मार्च को सुबह 6 बजकर 23 मिनट से 7 बजकर 32 मिनट तक
जानें किस दिन पड़ रहा कौन सी देवी का दिन
22 मार्च 2023, बुधवार- चैत्र नवरात्रि प्रारंभ, मां शैलपुत्री की पूजा, घटस्थापना
23 मार्च 2023, गुरुवार- चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा
24 मार्च 2023, शुक्रवार- चैत्र नवरात्रि का तीसरा दिन- मां चंद्रघंटा की पूजा
25 मार्च 2023, शनिवार- चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन- मां कुष्मांडा की पूजा
26, मार्च 2023, रविवार- चैत्र नवरात्रि का पांचवा दिन- मां स्कन्दमाता की पूजा
27 मार्च 2023, सोमवार- चैत्र नवरात्रि का छठा दिन- मां कात्यायनी की पूजा
28 मार्च 2023, मंगलवार- चैत्र नवरात्रि का सातवां दिन- मां कालरात्रि की पूजा
29 मार्च 2023, बुधवार- चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन- मां महागौरी की पूजा
30 मार्च, गुरुवार- मां सिद्धिदात्री की पूजा, राम नवमी
ये भी पढ़ें : मेघालय: नदियां पार कीं, घंटों पैदल चले तब जाकर मतदान केंद्रों तक पहुंचे निर्वाचन अधिकारी