लखनऊ में LDA ने मल्टीप्लेक्स समेत चार अवैध निर्माण किए सील 

कानपुर रोड योजना में मानचित्र के विपरीत मिला निर्माण 

लखनऊ में LDA ने मल्टीप्लेक्स समेत चार अवैध निर्माण किए सील 

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया तो एक मल्टीप्लेक्स स्वीकृत मानक के विपरीत पाया। तीन अन्य निर्माण भी अवैध पाए। जो प्रवर्तन दल ने सील कर दिए।

शुक्रवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर जोन-2 में प्रर्वतन दल की टीमें पुलिस बल के साथ पहुंचीं। कानपुर रोड योजना पर काॅमर्शियल पॉकेट के भूखंड पर लगभग 14050 वर्गमीटर में मल्टीप्लेक्स का निर्माण होते पाया। जो बिल्डर अंशुल गोयल व अर्पित जैन द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बनाया जा रहा था। किसी तरह के साक्ष्य न देने पर सील कर दिया। 

इसी तरह आशियाना थाना अंतर्गत एल्डिको प्रथम, रविखण्ड में चार हजार वर्गफिट क्षेत्रफल में विजय श्रीवास्तव द्वारा भवन के लिए बेसमेंट का निर्माण किया जा रहा था। जिसका मानचित्र स्वीकृत न होने पर सील कर दिया। इसके अलावा तीसरी कार्रवाई कानपुर रोड योजना के सेक्टर-जी में की गई। जहां, एसके वर्मा द्वारा 1250 वर्गफिट क्षेत्रफल में द्वितीय तल के निर्माण के लिए शटरिंग डाली जा रही थी। यह निर्माण भी सील कर दिया। 

इसी क्षेत्र के औरंगाबाद जागीर में 1250 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड में वहां के एसबी पांडेय द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए निर्माण कराया जा रहा जो सील कर दिया गया। जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि यह सभी प्रकरण विहिता प्राधिकारी न्यायालय में थे, जहां से आदेश मिलने पर सीलिंग की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता वाईपी सिंह, नित्यानंद चौबे, अवर अभियंता बिजेन्द्र सिंह व मोहम्मद उस्मान अली रहे।

ये भी पढ़ें - Raju Pal Murder: फिल्मी स्टाइल में हुई थी विधायक राजू पाल की हत्या, Qualis का शीशा तोड़ते हुए सीना चीर गई थी गोली

ताजा समाचार