बहराइच: बाइक सवार फेंकते रहे पैकेट-लूटते रहे कार सवार, डिवाइडर से टकराकर दो घायल

मिट्टी भरा थैला और नोटों के आकार की कतरन लगी पुलिस के हाथ

बहराइच: बाइक सवार फेंकते रहे पैकेट-लूटते रहे कार सवार, डिवाइडर से टकराकर दो घायल

जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। बहराइच-लखनऊ हाईवे पर बाइक पर सवार दो लोग पीछा कर रहे कार सवारों पर पैकेट फेंकते रहे और कार सवार लूटते रहे, ढाबे के निकट बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने पर बाइक सवार लोग खेत की तरफ भागे। कार सवारों ने पीछा किया तो एक बाइक सवार लहूलुहान हालत में खेत की मेड़ पर मिला। एक बाइक सवार का पता नहीं है। जरवल रोड पुलिस ने क्षेत्र को अपनी घेराबंदी में ले लिया है। पुलिस के हाथ मिट्टी भरा थैला और नोटों के आकार की कतरन लगी है। प्रथम दृष्टया मामला टप्पेबाजी का लग रहा है पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

बहराइच लखनऊ मार्ग पर शुक्रवार सुबह 11:00 बजे के आसपास एक बाइक सवार का  कार सवार लोग पीछा कर रहे थे। बाइक सवार जब बहराइच लखनऊ मार्ग पर जरवल रोड थाना अंतर्गत भया पुरवा मोड़ के निकट पहुंचे तो कार सवारों की तरफ पैकेट उछलने लगे। यह खेल बमुश्किल आधा किलोमीटर तक चला, इसके बाद बाइक सवार दो युवक चलती हुई बाइक को छोड़कर सड़क किनारे खड्ड में कूद गए, लेकिन कूदते समय युवक डिवाइडर के खम्भे से टकरा गए। घायल होने के बावजूद दोनों युवक पास में लगे गन्ने और सरसों के खेत की ओर भागे। लेकिन एक युवक गंभीर रूप से घायल होने के चलते बमुश्किल 300 मीटर दूर पहुंचने पर खेत की मेड़ पर गिरकर बेहोश हो गया। 

उधर बाइक सवार युवकों के द्वारा फेंके गए दो पैकेट को कार सवारों ने उठाया जबकि एक पैकेट पीछे से आ रहे बाइक सवार उठाकर भाग गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर घायल युवक को बरामद किया है। जबकि दूसरे युवक का पता नहीं है। गंभीर रूप से घायल युवक अपना नाम बदल बदल कर बता रहा है। पुलिस पूंछतांछ में पांचवी बार घायल युवक ने अपना नाम राजू अहमद निवासी बशीर गंज बहराइच बताया है। 

जरवल रोड पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम के पहुंचने पर बाइक सवारों का पीछा कर रहे कार सवार भाग खड़े हुए। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि वह अवकाश पर है फिर भी क्षेत्र के घटनाक्रम पर नजर रख रहे हैं। एसओ ने बताया कि फरार कार सवारों की खोजबीन की जा रही है। पूरा मामला टप्पेबाजो का लग रहा है जांच की जा रही है।

पुलिस के हाथ लगे दो पैकेट
जरवलरोड थाने की पुलिस टीम ने बताया कि दो पैकेट मौके पर पहुंची पुलिस को मिले हैं। एक पैकेट पीली मिट्टी और उसमें चमकीली वस्तु भरी हुई है। जबकि एक पैकेट में नोटों के आकार की कतरन भरी हुई है। प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पूरा मामला टप्पेबाजी  का लग रहा है। जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शी बोले सीसीटीवी से खुलेगा पूरा मामला
बाइक सवार पैकेट फेंकते हुए चल रहे थे और कार सवार पैकेट उठा रहे थे, इसे देख प्रत्यक्षदर्शियों ने ही पुलिस को फोन किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जरवल रोड से घाघरा घाट के मध्य लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच हो तो पूरा मामला खुल सकता है। 

ये भी पढ़ें - UP विधानसभा में जोरदार हंगामा, शिवपाल के सवाल पर भड़के डिप्टी सीएम, बोले -ये हैं ढोंगी समाजवादी

ताजा समाचार

Kanpur: सपा विधायक से धक्का-मुक्की, सपा नेता ने लगाया विधायक के गनर पर मारपीट का आरोप, विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़
Kanpur News; अक्षय तृतीया के लिए घटा स्टॉक, कारोबार आधा, चांदी के दामों में उठा-पटक से खरीदार और कारोबरियों में असमंजस
शाहजहांपुर: लोन लेकर भूल गए मालिक, प्रशासन ने कर दी मूंगफली फैक्ट्री सील
Premier League : मैनचेस्टर सिटी ने शानदार वापसी की, आर्सेनल ने अपना मैच ड्रॉ खेला
अयोध्या: रामलला की शरण में पहुंचे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी, हनुमानगढ़ी में किए दर्शन-पूजन
कानपुर में तंत्र-मंत्र में फंसाकर एयरफोर्स अफसर से 9.50 लाख ठगे: घर से बीमारी भगाने व दबा धन दिलाने का दिया झांसा