अयोध्या: स्ववित्तपोषित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
By Jagat Mishra
On
.jpg)
अमृत विचार, अयोध्या। स्ववित्त पोषित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रायोगिक परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय की ओर से लिए गए निर्णय को लागू किये जाने के सम्बन्ध में अवध विश्वविद्यालय के कुलपति को एक ज्ञापन सौंपा है।
संगठन का कहना है कि विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत प्रायोगिक परीक्षा के लिए लिया गया निर्णय महाविद्यालयों एवं शिक्षकों के हित में है। अत: हम स्ववित्तपोषित शिक्षक एनईपी 2020 के तहत प्रायोगिक परीक्षा नीति को यथाशीघ्र लागू करने की मांग की है। यह भी मांग की गई है कि इसे लागू करने में स्ववित्त पोषित शिक्षकों के हित को अवश्य ध्यान में रखा जाए।
ये भी पढ़ें - बांदा: डायग्नोस्टिक एंड मेडिकल सेंटर में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर, सदर विधायक ने किया शुभारंभ