सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड : शूटर तलाश की डीआईजी ने संभाली कमान, धुंध बरकरार

तफ्तीश: डीआईजी ने गठित की तेजतर्रार पुलिस अिधकािरयों की टीम, दिल्ली एनसीआर व पश्चिम यूपी में मुरादाबाद पुलिस ने डाला डेरा

सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड : शूटर तलाश की डीआईजी ने संभाली कमान, धुंध बरकरार

मुरादाबाद, अमृत विचार। सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड की धुंध आठ दिन बाद भी नहीं छटी है। सनसनीखेज हत्याकांड के मास्टरमाइंड तक पहुंचना तो दूर, पुलिस उन शूटरों की परछाई भी नहीं छू सकी है, जो सरेराह सीए को मौत के घाट उतार कर फरार हो गए। अब डीआईजी शलभ माथुर ने मंडलीय जांच टीम का गठन किया है। सीए के शूटरों को दबोचने में अब वह दारोगा व पुलिस अधिकारी लगाए गए हैं, जो पश्चिम यूपी में अपराध जगत पर मजबूत पकड़ रखते हैं। टीम में रामपुर, बिजनौर व अमरोहा के निरीक्षक व उपनिरीक्षक शामिल हैं।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में साईं गार्डन निवासी श्वेताभ तिवारी को शूटरों ने 15 फरवरी की रात करीब नौ बजे दिल्ली रोड स्थित उनके कार्यालय के ठीक सामने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटनास्थल से बाइक सवार हमलावर भाग निकले। सीए के कातिलों तक पहुंचने की कोशिश में एसएसपी हेमराज मीणा ने पुलिस की 10 टीमों का गठन किया। मृतक के करीबियों व भारी भरकम आफिस स्टाफ से घंटों लगातार पूछताछ की गई। फिर भी पुलिस के हाथ खाली रहे।

उधर, पुलिस पर हाईप्रोफाइल हत्याकांड का अविलंब पर्दाफाश करने का भारी दबाव है। शहर विधायक रितेश गुप्ता ने हत्याकांड का मुद्दा सीएम के सामने भी उठा दिया है। पुलिस की जांच टीमों की विफलता के बाद डीआईजी ने कातिल के तलाशी अभियान की कमान अपने हाथ ले ली। उन्होंने मंडल के ऐसे चुनिंदा पुलिस अफसरों के साथ बैठक की।  उन्हें अपने संपर्क श्रोतों का इस्तेमाल करते हुए सीए हत्याकांड का जल्द से जल्द  पर्दाफाश करने का आदेश पुिलस अधिकारियों को दिया।

मोबाइल फोन के लिए एसएसपी से मिले अखिल अग्रवाल
सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड की जांच जारी है। इस बीच बुधवार को सीए के पुराने दोस्त व व्यावसायिक पार्टनर अखिल अग्रवाल एसएसपी से मिले। इस दौरान उन्होंने दिल्ली रोड पर बंसल कॉम्प्लेक्स स्थित सीए श्वेताभ तिवारी का दफ्तर खोलने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने एसएसपी से अपना मोबाइल फोन भी मांगा। एसएसपी ने सीए का दफ्तर सशर्त खोलने का आश्वासन दिया। हालांकि मोबाइल फोन लौटाने से एसएसपी ने मना कर दिया। एसएसपी ने कहा कि हत्याकांड की जांच जारी है। ऐसे में मोबाइल फोन फिलहाल पुलिस के पास ही रहेगा। अखिल अग्रवाल के साथ एसएसपी से मिलने वालों में सीए आलोक रस्तोगी, रजत रघुवंशी, मोहित अग्रवाल, कर अधिवक्ता विचित्र शर्मा, संजीव बिहारी भटनागर, पियूष कुमार, विपुल अग्रवाल शामिल रहे।

हत्याकांड के जल्द पर्दाफाश के लिए पुलिस टीमें लगातार काम कर रही हैं। अब मंडल स्तरीय जांच टीम का गठन किया गया है। वारदात से जुड़े लोगों तक पहुंचने की कोशिश में सूचनाओं का लगातार संकलन हो रहा है। दिल्ली एनसीआर से लेकर पश्चिम यूपी के उन सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस टीमें भेजी गई हैं, जहां कातिलों से संबंधित क्लू मिलने की संभावना है। जल्द ही पुलिस हत्यारों तक पहुंच जाएगी।-शलभ माथुर, डीआईजी

ये भी पढ़ें : सरकार के सधे कदमों से मुरादाबाद की झोली में आया राजकीय विश्वविद्यालय, जानें इतिहास

ताजा समाचार