लखनऊ : छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस को नहीं मिला सुराग
छात्र की पिटाई करने के बाद इंस्टाग्राम पर अपलोड किया वीडियो
अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी में युवाओं को रील्स बनाने की खुमारी इस कदर छाई है कि वह कुछ भी करने से गुरेज नहीं कर रहे है। एक ऐसा ही मामला ठाकुरगंज कोतवाली क्षेत्र से आया है। जहां एक निजी स्कूल के छात्र की बेहरमी से पिटाई करने के बाद दबंगों ने उसका वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
अब यह मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। लेकिन वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। हालांकि, इस घटना के बाद छात्र सदमें मे है और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो में छात्र की पिटाई कर रहे युवकों की पहचान की जा रही है।
दरअसल, ठाकुरगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रील्स बनाने के लिए युवकों ने स्कूल में हुए विवाद के बाद छात्र कह जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद मारपीट का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड होते ही यूजर्स ने वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल में जुट गई। एसीपी चौक आईपी सिंह ने बताया कि उनके संज्ञान में एक वीडियो आया है। जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में कुछ युवक एक छात्र की पिटाई कर रहे हैं। जांच पड़ताल की जा रही है। बताया कि इस तरह के वीडियो बनाकर अराजकता फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अभी तक इस वीडियो का सुराग नहीं मिल सका है।
यह भी पढ़ें : हरदोई : अर्पित दीक्षित को मिला स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान