बरेली: रात में चेकिंग कर अवैध खनन में लगे तीन डंपर पकड़े
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। उत्तराखंड से वैध कागजों के बिना रेता बजरी ला रहे तीन डंपरों को पकड़ कर ऑनलाइन चालान किया गया। मंगलवार रात बड़ा बाईपास पर चेकिंग के दौरान एक चालक वाहन छोड़कर भाग गया। जिला खनन अधिकारी लालता प्रसाद ने बताया कि पकड़े गए तीन वाहन चालकों के पास इंटर स्टेट ट्रांजिट पास नहीं था। यह पास वाहन में भरे माल पर 100 रुपये प्रति घनमीटर के हिसाब से शुल्क जमा करने पर जारी होता है।
ये भी पढे़ं- बरेली: फरवरी के महीने में ही मार्च-अप्रैल वाली गर्मी, सुबह शाम हल्की ठंडी हवा... दिन में कड़ी धूप