पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बरेली कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों ने भरी हुंकार, बोले- हक है लेकर रहेंगे...
बरेली, अमृत विचार। अटेवा की एक बैठक बरेली कॉलेज बरेली में आयोजित की गई। इस बैठक में अटेवा के प्रांतीय मंत्री डॉ. निर्भय गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष जगदीश गंगवार, जिला संयोजक डॉ. मुनीश गंगवार, जिला कोषाध्यक्ष हेमपाल, रेलवे मेंस से रजनीश तिवारी तथा बरेली कॉलेज, बरेली से बड़ी संख्या में एनपीएस प्राप्त कर रहे शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
अटेवा के प्रांतीय मंत्री डॉ. निर्भय गुर्जर ने अटेवा के इतिहास, पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा के प्रयास व भविष्य की कार्य योजना के बारे में विस्तार से बताया। मण्डल अध्यक्ष जगदीश गंगवार ने एनपीएस की खामियों के बारे में बताया। जिला संयोजक डॉ. मुनीश गंगवार ने हाल ही में अटेवा द्वारा किये गये धरना प्रदर्शनों के बारे में चर्चा।
रजनीश तिवारी ने हाल ही में रिटायर हुए शिक्षकों व कर्मचारियो को एनपीएस के तहत मिलने वाली पेंशन को उजागर किया। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली के लिए और अधिक क्षमता से कार्य करने के लिए महाविद्यालय में अटेवा की इकाई गठित की गई। जिसमें डॉ. इन्दीवर सिंह चौहान को अध्यक्ष, डॉ. विजय कुमार पाण्डेय को महामंत्री, डॉ. मनवीर सिंह को कोषाध्यक्ष तथा महिला इकाई की अध्यक्ष के लिए डॉ. कोमल मित्तल आदि को सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. पंकज यादव ने किया।
इस दौरान डॉ. आशा सिंह, डॉ. शालिनी सक्सेना, डॉ. हनुमान वर्मा, डॉ. अरविन्द गंगवार, डॉ. मनुप्रताप सिंह, डॉ. अमित चिकारा, डॉ. बलवीर सिंह, डॉ. विवेक त्रिपाठी, डॉ, विकास शर्मा, डॉ. रितेश चौरसिया, डॉ. अंकुर श्रीवास्तव, डॉ. चन्द्रप्रकाश , डॉ. संजय यादव, डॉ. संदीप रघुवंशी, डॉ. प्रतिक वर्मा, डॉ. जीवेश नन्दन, डॉ. अल्का राठौर, डॉ. मनोज सिंह, सरस शर्मा, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. सूर्य प्रकाश राव, डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. अखिलेश कुमार,डॉ. आनन्द प्रकाश, डॉ. तेजवीर सिंह, डॉ. विवेक डागर, डॉ. गजेन्द्र दत्त शर्मा, डॉ. रामरत्न, सुषमा राम आदि लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप...पति और ससुर को हिरासत में लिया