बरेली एनसीसी ग्रुप ने कैडेट्स को किया सम्मानित

बरेली एनसीसी ग्रुप ने कैडेट्स को किया सम्मानित

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली में हुई गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग कर बरेली मुख्यालय का नाम रोशन करने वाले एनसीसी कैडेटों को मंगलवार को ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम प्रताप सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कैडेटों में 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के सीनियर अंडर ऑफिसर आशीष कुमार, यशिका शर्मा, करिश्मा चौहान, 23वीं वाहिनी मुरादाबाद के कैडेट कपिल कुमार, 9 वीं बालिका वाहिनी मुरादाबाद की सीनियर अंडर ऑफिसर रति चौधरी, 30वीं वाहिनी बिजनौर के सीनियर अंडर ऑफिसर कार्तिक शर्मा व देवांश शर्मा शामिल रहे। कर्नल अमन नेगी, कर्नल राजेश शाह, कर्नल मुकुल मंकू, कर्नल एमएस महर, कर्नल जीसी उपाध्याय, कर्नल सुधांशु दीक्षित, मेजर इंदु मिश्रा, डॉ अंचल अहेरी, कैप्टन बीनम सक्सेना, कैप्टन जितेंद्र कौर, लेफ्टिनेंट मनु प्रताप सिंह, रितेश चौरसिया, सूबेदार मेजर आनंद सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: जलभराव की समस्या हुई दूर, राह हुई आसान

 

 

ताजा समाचार