अयोध्या : वार्ड में भर्ती दिव्यांग महिला को सीढ़ियों पर लिटाया, जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ की लापरवाही आई सामने

अयोध्या : वार्ड में भर्ती दिव्यांग महिला को सीढ़ियों पर लिटाया, जिला अस्पताल में तैनात स्टाफ की लापरवाही आई सामने

अमृत विचार, अयोध्या। जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती एक दिव्यांग महिला को मंगलवार को डिस्चार्ज किये जाने के बाद अस्पताल स्टाफ इमरजेंसी ओपीडी के सामने सीढ़ियों पर लिटा गया। घंटों दिव्यांग महिला सीढी पर पड़ी रही और अस्पताल स्टाफ तथा निगरानी के लिए लगाया गया सीसीटीवी कैमरा और कंट्रोल रूम खमोश रहा। मामले की शिकायत के बाद प्रमुख अधीक्षक ने दिव्यांग महिला को फिर से वार्ड में भर्ती कराया है।  

बताया गया कि सोमवार को दोपहर बाद अयोध्या क्षेत्र निवासी 72 वर्षीय दिव्यांग महिला शांति माता को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। उस समय इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा ने दोनों पैरों से हीन दिव्यांग महिला को 2.30 बजे मेडिकल वार्ड में भर्ती किया था।

आज जिला अस्पताल के चिकित्सक ने वृद्ध दिव्यांग महिला को डिस्चार्ज कर दिया तो वार्ड के स्टाफ ने उनको लाकर इमरजेंसी ओपीडी के सामने सीढ़ी पर लावारिस लिटा दिया। खास बात यह रही कि घंटों दिव्यांग महिला इमरजेंसी ओपीडी के सामने सीढ़ी पर पड़ी रही लेकिन उधर से गुजर रहे तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ व डाक्टरों ने कुछ भी नहीं किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी होती रही और कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग भी। हलांकि बाद में प्रमुख अधीक्षक को फोन कर मामले की जानकारी दी गई तो वृद्ध दिव्यांग महिला को फिर से भर्ती किया गया।  

जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर दोपहर बाद दो बजे से रात नौ बजे के बीच इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकत्सक को निर्देशित कर दिव्यांग महिला को ईएनटी वार्ड में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें : Breaking News : एसएन शुक्‍ला बनाए गए कुलपति

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा