आयकर विभाग ने यूफ्लेक्स के देशभर में स्थित परिसरों पर मारे छापे
By Moazzam Beg
On
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने पैकेजिंग क्षेत्र की कंपनी यूफ्लेक्स के खिलाफ कथित कर चोरी की जांच के सिलसिले में उसके अनेक परिसरों पर मंगलवार को तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, नोएडा, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक में कंपनी के कार्यालयों और संबंधित परिसरों समेत करीब 60 से 70 परिसरों पर तलाशी ली गई। शेयर बाजार बीएसई ने कहा है कि उसने यूफ्लेक्स से इस खबर पर स्पष्टीकरण मांगा है और उसे जवाब का इंतजार है। इस बारे में पीटीआई-भाषा के सवालों पर कंपनी की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यूफ्लेक्स पैकेजिंग सामग्री एवं समाधान प्रदाता कंपनी है।
ये भी पढे़ं- पंजाब में फगवाड़ा-रूपनगर खंड पर राजमार्ग का 1,367 करोड़ रुपये की लागत से विकास: गडकरी