हरदोई: किन्नर का प्राइवेट पार्ट काटे जाने में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी   

वसूली के लिए इलाका न मिलने पर झूठा फंसाने का आरोप

हरदोई: किन्नर का प्राइवेट पार्ट काटे जाने में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी   

शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। किन्नरों द्वारा अपने ही यह ही साथी का प्राइवेट पार्ट काटे जाने के मामले में पुलिस ने एक किन्नर को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला इलाकाई बंटवारे का सामने आया है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी निवासी मुशीर पुत्र रफी ने प्राइवेट पार्ट अपने ही तीन किन्नर साथियों द्वारा काटे जाने का मामला दर्ज कराया था। 

आरोप था गिगियानी निवासी किन्नर हिरनी, नदीम और पलक ने चाय में नशा पिला कर उसका प्राइवेट पार्ट कटवा दिया । 14 फरवरी को मुशीर किन्नरों के गिगियानी घर पर गया था। वहां पर उसे नशीली चाय पिलाकर उसका प्राइवेट पार्ट कटवा दिया गया। 17 फरवरी को जब मुशीर को होश आया तो अपना प्राइवेट पार्ट कटा देखकर दंग रह गया। मुशीर ने सारी बात परिजनों को बताई। परिजन मुशीर को लेकर कोतवाली गए और तीनों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया। मुशीर को डॉक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से उसे हरदोई रेफर किया गया। शाहबाद कोतवाली में हिरनी, नदीम और पलक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस सिलसिले में किन्नर नदीम को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है जबकि हिरनी और पलक अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। 

हिरासत में लिए गए किन्नर नदीम ने बताया कि आरोप लगाने वाला मुशीर सभी के साथ नाचने गाने का काम करता था। वह केवल हिरनी से वसूली के लिए एक इलाका चाहता था। हिरनी ने उसे इलाका देने से मना किया जिससे नाराज होने के कारण उसने सभी को झूठे मुकदमे में फंसाया। किन्नर नदीम के अनुसार वह हिरनी के साथ नाच गाने का काम करता है और अपना पेट पालता है। मुशीर का प्राइवेट पार्ट काटे जाने के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें - हरदोई: जंगली जानवर के हमले से किसान घायल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

ताजा समाचार

Trump Tariff on China : डोनाल्ड ट्रंप की ओर से शुल्क बढ़ाए जाने के बाद चीन ने अन्य देशों से साधा संपर्क 
मालगाड़ी के आगे कूदकर महिला और उसकी दो संतानों ने की आत्महत्या 
Kanpur: ई रिक्शा-ई ऑटो के रूट 21 अप्रैल से होंगे तय, रूट के हिसाब से ई रिक्शों के रंग किए जाएंगे आवंटित
तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण भारत के लिए बड़ी जीत, पाकिस्तान में छिपे अन्य साजिशकर्ताओं को भी मिले सजा
माओवादियों ने छत्तीसगढ़ सरकार के सामने शांति वार्ता का रखा प्रस्ताव, कहा- पुलिस को हम दुश्मन नहीं जनता का रक्षक मानते हैं
Kanpur: फार्मा पार्क में कौशल विकास और शोध में मदद करेगा IIT बीएचयू, उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया MOU