BJP के प्रदर्शन के कारण जनपथ के पास यातायात बाधित रहने की आशंका: दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली। लुटियंस दिल्ली में जनपथ के पास भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध प्रदर्शन के कारण मंगलवार को लगभग चार घंटे तक यातायात बाधित रहने की आशंका है। पुलिस ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिता के संबंध में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की टिप्पणी को लेकर भाजपा ने यहां कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के आवास के पास प्रदर्शन करने की योजना बनाई है।
ये भी पढ़ें - Delhi Mayor Election: दिल्ली को कल मिल जाएगा नया महापौर, अब बिना रुकावट MCD में भी बनेगी AAP की सरकार
खेड़ा ने हाल में प्रधानमंत्री को ‘‘नरेन्द्र गौतमदास मोदी’’ कहा था। उन्होंने उद्योगपति गौतम अडाणी के समूह से जुड़े विवाद को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए यह बयान दिया था। प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है। दामोदरदास उनके पिता का नाम है।
देश के अनेक हिस्सों में मुख्य नाम और उपनाम के बीच में पिता के नाम को रखने की परंपरा है। दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए जारी परामर्श ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘आज अपराह्न एक बजे से शाम पांच बजे तक जनपथ पर यातायात अधिक रह सकता है। यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।’’
ये भी पढ़ें - UPI और Pay Now के बीच संपर्क सुविधा की शुरुआत भारत-सिंगापुर के संबंधों में नया मील का पत्थर: PM मोदी