बरेली: गर्भवती की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर जिले की रहने वाली एक गर्भवती की बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घरवालों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। साथ ही बारादरी थाना पुलिस को मामले की सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की। शाहजहांपुर जिले के थाना …
बरेली, अमृत विचार। शाहजहांपुर जिले की रहने वाली एक गर्भवती की बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घरवालों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। साथ ही बारादरी थाना पुलिस को मामले की सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की।
शाहजहांपुर जिले के थाना क्षेत्र जैतीपुर के गांव कोटा खास निवासी अरुण कुमार ने बारादरी थाना निरीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक निजी अस्पताल में पूनम देवी को मंगलवार सुबह करीब सात बजे भर्ती कराया था। इसके बाद जब वह अस्पताल परिसर में गए तो वहां एक स्वास्थ्य कर्मी ने उन्हें अस्पताल में अंदर जाकर मरीज देखने से मना कर दिया। किसी तरह जब अंदर जाकर देखा तो पता चला कि पूनम की मौत हो चुकी है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर देखभाल न करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।