छत्तीसगढ़: ईडी की कार्रवाई जांच का हिस्सा, भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला इसलिए कांग्रेस को हो रहा है दर्द- बीजेपी

छत्तीसगढ़: ईडी की कार्रवाई जांच का हिस्सा, भ्रष्टाचार से जुड़ा है मामला इसलिए कांग्रेस को हो रहा है दर्द- बीजेपी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भ्रष्टाचार के एक मामले की जांच के सिलसिले में छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों की आलोचना करने के लिए सोमवार को कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और दावा किया कि इससे भ्रष्टाचार से विपक्षी पार्टी के संबंध का संकेत मिलता है, क्योंकि वह हमेशा भ्रष्टाचारियों के साथ खड़ी रही है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यह भी आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लोगों के कल्याण की अनदेखी करते हुए राज्य के साथ पार्टी के एक एटीएम की तरह व्यवहार कर रही है। 

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, जांच एजेंसी अपना काम कर रही है और नए खुलासे कर रही है। और यह कांग्रेस है, जो भ्रष्ट साजिश की रिंग लीडर है, जो दर्द में है। इसके नेता भ्रष्टाचारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए राज्य और दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं। यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि कांग्रेस इस भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई है। छत्तीसगढ़ में सोमवार को ईडी ने कोयला लेवी मामले में जारी जांच के तहत एक विधायक सहित कांग्रेस नेताओं से जुड़े परिसरों की तलाशी ली। 

कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह प्रतिशोध एवं उत्पीड़न की राजनीति है, जिसके सामने वह झुकने वाली नहीं है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘पसंदीदा उद्योगपति’ गौतम अडाणी की जांच क्यों नहीं की जा रही है, जबकि उनके ‘गैरकानूनी कारनामे’ रोजाना सामने आ रहे हैं? उन्होंने संवाददाताओं से कहा, यह प्रतिशोध और उत्पीड़न की राजनीति है। हमारे अधिवेशन से तीन दिन पहले कई साथियों के यहां छापे मारे गए हैं। इस धमकी की राजनीति से हम झुकने वाले नहीं हैं। 

रमेश ने कहा, हमारा पूर्ण अधिवेशन होकर रहेगा। यह कार्रवाई हमारे लिए बूस्टर डोज है। हम डरने वाले नहीं हैं। भाटिया ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने राज्य में नक्सलियों द्वारा मारे गए छत्तीसगढ़ पुलिस के दो जवानों को श्रद्धांजलि नहीं दी। भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया, उन्होंने देश की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन में इस पर कुछ नहीं कहा गया। यह पार्टी के नैतिक दिवालियेपन को दर्शाता है, क्योंकि वह केवल अपना खजाना भरने में रुचि रखती है।

ये भी पढे़ं- छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद, CM बघेल ने जताया शोक

 

ताजा समाचार

शेर, चीता, टाइगर को खिलाई गई विटामिन की गोलियां, चिंपांजी ने ओढ़ा कंबल
कानपुर में वसूली के आरोप में कथित पत्रकारों पर FIR: पीड़ित ने कहा- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो आत्महत्या कर लूंगा
रॉबिन उथप्पा का बड़ा दावा-विराट कोहली ने समाप्त किया युवराज सिंह का करियर!
चित्रकूट में चकबंदी लेखपाल निलंबित, एक का रोका गया वेतन: जिलाधिकारी ने कामों में लापरवाही पर जताई नाराजगी
कानपुर में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने युवती की लूटी आबरू: सूनसान जगह पर ले जाकर की वारदात, विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर पीटा
Good News: मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, CM योगी ने की 'मां की रसोई' का उद्घाटन, गुणवत्ता और स्वच्छता की तरीफ भी की