अयोध्या से चार को मिली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में जगह, दो हुए बाहर 

अयोध्या से चार को मिली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में जगह, दो हुए बाहर 

अमृत विचार,अयोध्या। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की सूची में जनपद से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री समेत चार को जगह मिली है,जबकि दो को सूची से बाहर कर दिया गया है। जिले से एआईसीसी में जगह मिलने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है।  

गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की भारी भरकम सूची जारी की गई है,जिसमें पूर्व सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. निर्मल खत्री,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक महासचिव दिनेश सिंह तथा सोहावल क्षेत्र निवासी जयकरण वर्मा को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्वाचित सदस्य घोषित किया गया है।

वहीं दिल्ली में रहने वाले जिले के रुदौली क्षेत्र निवासी दयानंद शुक्ल को एआईसीसी का सहयोजित सदस्य घोषित किया गया है। पूर्व में एआईसीसी सदस्य रहे पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह व वरिष्ठ  नेता उग्रसेन मिश्र को इस बार सूची में स्थान नहीं मिल पाया है।  

सोमवार को जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि पूर्व सांसद समेत अन्य को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में जगह दिए जाने पर जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव, महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्र, सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्र, उमेश उपाध्याय,सुरेंद्र सिंह सैनिक, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ. विनोद गुप्त ने हर्ष व्यक्त किया है और राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।

यह भी पढ़ें : शिक्षामित्रों के हित मे सकारात्मक कदम उठायेगी सरकार : कौशल किशोर

ताजा समाचार

आठ माह तक अधेड़ नाबालिग का करता रहा यौन शोषण, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात
Kanpur में जेल से छूटे दबंगों ने चाकू लेकर युवती को दौड़ाया: धोखाधड़ी का मुकदमा वापस लेने की धमकी भी दी, FIR दर्ज
लखीमपुर खीरी: ऑपरेशन बाघिन...डायना और सुलोचना खंगाल रहीं जंगल का चप्पा-चप्पा
पहलगाम में आतंकी हमला: पर्यटकों से कलमा पढ़ने को कहा, धार्मिक पहचान के लिए उतरवाए कपड़े, चेक की ID! आतंकियों ने 20 लोगों को उतारा मौत के घाट
बाराबंकी : काम न करने वाली 100 आशाओं की सूची तलब, होंगी बर्खास्त
शाहजहांपुर: एडीएम के निरीक्षण में खुली पोल...स्कूल में कहीं लटके मिले ताले, कहीं शिक्षक लापता