बरेली : वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को लेकर एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कॉर्डिनेशन कमेटी ने की ये मांग
बरेली,अमृत विचार। वन रैंक वन पेंशन (OROP-2) की विसंगतियों को लेकर एक्स सर्विसमैन वेलफेयर कॉर्डिनेशन कमेटी के पदाधिकारियों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने सैनिकों को मिलने वाली पेंशन की खामियों को दूर करने का अनुरोध किया है।
एक्स सर्विसमैन वेलफेयर के कॉर्डिनेशन कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के 07 नवंबर 2015 के पत्र के विपरीत OROP-1 और OROP-2 का सभी लाभ अधिकारी वर्ग को दिया गया है। जबकि OROP का गठन सिर्फ और सिर्फ Jawan/NCOs/JCos और Hony रैंक के लिए किया गया था। लेकिन बहुत OROP में इन सभी रैंकों की अनदेखी की गई है। इस कारण इस वर्ग में काफी नाराजगी है।
पदाधिकारियों ने बताया कि EXWCC की तरफ से उनकी मांग है कि EXWCC जवानों को Pre-matured or on request dischage के नाम पर OROP से बाहर नहीं रखा जाना चाहिए। रक्षा मंत्रालय के पत्र सं. 1 (13)/2012/D (Pension Policy) दिनांक 17 नवंबर 2013 में वर्णित रैंक Weightage बहाल कर OROP टेबल को पुन: वनाया जाये। क्योंकि 6वें वेतन आयोग के चैप्टर 2.4 के संस्तुति के अनुसार Lateral Movement की पॉलिसी आज तक नहीं बनी जिसको आधार बनाकर Rank Weightage वापस ले लिया गया था।
सभी Jawan/NCOs/JCOs और Hony Rank का एक दर से मिलिट्री सर्विस पे देकर OROP टेबल का पुनः निर्धारण हो। सभी Jawan / NCOs/JCOs और Hony Rank के OROP टेबल का निर्धारण औसत के बचाजय अधिकतम पर हो और रक्षा मंत्रालय के पत्र संख्या 17 (4) /08 (2) /D (Pension/Policy) दिनांक 18 अगस्त 2010 के अनुसार 01 जनवरी 2016 से Nationally न्यूनतम गारंटी पेंशन का निर्धारण हो।
6वें वेतन आयोग के समय से लंबित 75 प्रतिशत पे का पेंशन निर्धारण की मांग को लागू किया जाना चाहिए। OROP-2 में सभी रैंक का गुणांक एक हो जबकि अधिकारियों का गुणांक 2.67 से 2.81 तक किया गया जबकि Jawan/NCOs/JCOs को मात्र 2.57 से दिया गया। ECHS, CSD और सैनिक बोर्ड आदि संस्थाओं से भेद भाव खत्म हो ।
ये भी पढ़ें- बरेली : नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर