बरेली: झांसा देकर ले गए 78 हजार की शिमला मिर्च, रिपोर्ट दर्ज
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर क्षेत्र में दो भाई झांसा देकर एक आढ़ती से 78 हजार रुपये की शिमला मिर्च लेकर गायब हो गए। आढ़ती के रुपये मांगने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। परतापुर निवासी आशिफ उर्फ शामीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह सब्जी कारोबारी हैं। अक्टूबर 2022 में सब्जी मंडी में उसकी आढ़त पर राशिद खां और शानू आए थे। दोनों ने 18 क्विंटल शिमला मिर्च ली। उन्होंने घर पहुंचकर रुपये भेजने की बात कही। काफी समय तक दोनों फोन पर बात होने पर जल्द रुपये भेजने की बात कहकर टालमटोल करते रहे। दो दिन पहले फोन पर रुपये मांगने पर गाली-गलौज करने लगे।
ये भी पढ़ें- बरेली: बीजेपी ने सिर्फ अडानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया