कांग्रेस महाअधिवेशन: रायपुर में किया गया 15 हजार प्रतिनिधियों को आमंत्रित

कांग्रेस महाअधिवेशन: रायपुर में किया गया 15 हजार प्रतिनिधियों को आमंत्रित

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले पार्टी के 85वें महाधिवेशन में लगभग 15 हज़ार प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है जिनमें पार्टी के जिला, प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें - फिर कांपी धरती, अरुणाचल प्रदेश आया भूकंप, कोई हताहत नहीं

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश, पवन बंसल तारिक अनवर तथा कुमारी शैलजा ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 24 फरवरी को एजेंडा समिति के पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें अधिवेशन में चर्चा के विषयों को मंजूरी देने के बाद 25 फरवरी को सुबह 09 बजे से महाधिवेशन आरंभ हो जाएगा जिसमें विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा शुरू होगी।

उन्होंने कहा कि अधिवेशन में उदयपुर चिंतन शिविर तथा भारत जोड़ो यात्रा में आये राजनीतिक,आर्थिक, अंतरराष्ट्रीय, सामाजिक न्याय युवा मामलों जैसे प्रस्तावों पर विस्तार से बात की जाएगी। उनका कहना था कि अधिवेशन में 2024 की आम चुनाव के लिए भी पार्टी की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि महा अधिवेशन में करीब 15 हज़ार प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है जिनमें चुने हुए सभी पदाधिकारियों के अलावा जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों और भारत जोड़ो यात्रा में कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले पदयात्रियों, पार्टी के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

उन्होंने कहा कि महाअधिवेशन में समाज के सभी वर्गों को पूरा प्रतिनिधित्व देते हुए सबको आमंत्रित किया गया है। सभी वर्ग की आवाज को महाधिवेशन में उठाया जा सके इसके लिए सभी को उचित प्रतिनिधत्व दिया गया है।

ये भी पढ़ें - आंध्रप्रदेश: कार- ट्रक की भिडंत, पांच लोगों की मौत