इस शख्स ने सिक्कों से बना दिया आकर्षक शिवलिंग, क्रिएटिविटी देख दंग रह जाएंगे आप
22 हजार 301 सिक्कों से बनाया अनोखा शिवलिंग
Shivling Made With Coins। सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक ऐसी चीजें देखने को मिल जाती हैं जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं। महाशिवरात्रि के मौके पर ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल, ये फोटो पुणे की है जहां एक युवक ने सिक्कों से आकर्षक शिवलिंग ही बना दिया है। जिसके बाद इस अनोखे शिवलिंग की फोटो जमकर वायरल हो रही है।
सिक्कों से बनाया सुंदर शिवलिंग
पुणे के युवक दीपक घोलप ने अलग-अलग मूल्य के सिक्कों से आकर्षक शिवलिंग बनाया है। इसके लिए 22 हजार 301 सिक्कों का इस्तेमाल किया गया है और पिछले साल इस शिवलिंग को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। इस युवक ने दावा किया है कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला शिवलिंग है।
इस युवक ने दावा किया है कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला शिवलिंग है। दीपक शिव के भक्त हैं, वह प्रतिदिन नियमित रूप से शिव मंदिर में दर्शन के लिए जाते हैं। यह सोचकर कि हमें इससे कुछ अलग करना चाहिए, उन्हें सिक्कों से शिवलिंग बनाने का विचार आया। वह दो, पांच और दस रुपये के सिक्के जमा करने लगा। चार महीने की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उन्होंने एक आकर्षक शिवलिंग का आकार दिया। इस शिवलिंग की चर्चा क्षेत्र में पिछले साल से हो रही है।
बता दें कि 22 हजार 301 दो रुपये के सिक्के, 14 हजार 916 पांच रुपये के सिक्के, 4 हजार 875 दस रुपये के सिक्के, 2 हजार 510 कुल रुपये, 79 हजार 301
ये भी पढ़ें - हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजी रामनगरी, सरयू में स्नान कर श्रद्धालुओं ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक