संभल: रिश्ता तय होने पर युवती दूसरे समुदाय के प्रेमी संग फरार
नखासा थाना क्षेत्र के गांव में आठ दिन पहले युवक के घर पहुंच गई थी, परिजनों ने उसका दूसरे युवक से तय कर दिया था रिश्ता

संभल/सौंधन, अमृत विचार। नखासा थाना क्षेत्र में रिश्ता तय होने के बाद युवती दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गई। परिजन युवती की तलाश में जुटे हैं। वहीं मामला दो समुदायों के बीच का होने कारण तनाव का माहौल है।
दरअसल, नखासा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती का दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पिछले दिनों युवती को प्रेमी से मोबाइल पर बात करते देख मां ने उसकी पिटाई की थी। आठ दिन पहले युवती प्रेमी युवक के घर पहुंची और उसी के साथ रहने की जिद की। परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह युवती को समझाकर घर ले आए।
परिजनों ने युवती के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। युवती का रिश्ता दूसरे गांव के युवक से तय कर दिया। हालांकि शादी की तारीख तय नहीं हुई थी। इस बीच शुक्रवार को देर रात युवती परिजनों को सोता छोड़कर प्रेमी युवक के साथ फरार हो गई। शनिवार को जब परिजन उठे तो युवती गायब थी। इस पर उसकी तलाश शुरू की गई। परिजन युवती को रिश्तेदारों के यहां भी तलाश कर रहे हैं। मामला दो समुदायों का होने के कारण तनाव का माहौल बना है। क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सातवें इमाम मूसा काजिम अलेही सलाम की शहादत पर हुई मजलिस