विपक्षी एकता पर बोले सलमान खुर्शीद, सवाल यह है कि पहले ‘आई लव यू’ कौन कहता है

विपक्षी एकता पर बोले सलमान खुर्शीद, सवाल यह है कि पहले ‘आई लव यू’ कौन कहता है

पटना। पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार को विपक्षी एकता का जिक्र करते हुए कहा कि सवाल यह है कि कौन पहले आई लव यू बोलता है। भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेतृत्व से 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की सलाह दी थी। इसका उल्लेख करते हुए खुर्शीद ने कहा, जहां तक अपनी पार्टी के बारे में मेरी समझ है, जो आप चाहते हैं, वही वहां भी सभी चाहते हैं। लेकिन कभी-कभी प्यार में एक समस्या यह होती है कि पहले ‘आई लव यू’ कौन कहेगा। 

उन्होंने नीतीश कुमार का संदेश पार्टी प्रमुख के पास पहुंचाने की भी बात कही। खुर्शीद ने कहा, फासीवादी शक्तियों में दिलेरी नहीं है। जरा सा बिहार के शेर दहाड़ेंगे तो ये बिलों में घुस जायेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह एकता के संदेश को आगे बढ़ाएंगे और कांग्रेस भी विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए तैयार है। खुर्शीद ने अपने वक्तव्य की शुरूआत, लाली देखन मैं गई, और मैं भी हो गई लाल.. से करते हुए कहा, कबीर के प्रसिद्ध छंद की तरह मुझे लगता है कि हम सभी एक ही रंग में रंगे हुए हैं। 

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा, नीतीश कुमार ने देश को बचाने की पहल की है, वे बधाई के पात्र हैं। हम सभी को एकजुट होकर लड़ना है। अपने-अपने तरीके की लड़ाई को छोड़कर एक खाका तैयार करके एकजुट होने का काम करना होगा। उन्होंने विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस से जल्द ही निर्णय लेने की उम्मीद जताई।  

ये भी पढे़ं- आप सरकार की खनन माफिया के साथ हुई मिलीभगत का पर्दाफाश: मजीठिया

 

 

ताजा समाचार

Manmohan Singh Funeral: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन, देश ने ऐसे दी अंतिम विदाई
Bareilly: क्या है लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी? जिला अस्पताल में अब करा पाएंगे वायरल लोड की जांच
1000 किमी तक युवती से कार में बैड टच करने वाला निलंबित दरोगा जांच में दोषी: मुंबई से बरामद करके कानपुर लाने के दौरान की थी अश्लीलता
भूटान नरेश और मॉरीशस के विदेश मंत्री ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
संभल : जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का हुआ भूमि पूजन, ASP ने रखी आधारशिला
कानपुर में डॉक्टर से प्रोजेक्ट के नाम पर हड़पे 15 लाख: दबाव बनाने पर दी चेकें, बैंक में लगाने पर फर्जी पाई गईं