हल्द्वानी: भोले बाबा को प्रसन्न करने के 5 सरल उपाय
.jpeg)
हल्द्वानी, अमृत विचार। यूं तो शिवरात्रि हर महीने आती है लेकिन सबसे प्रमुख फागुन मास में आने वाली महाशिवरात्रि है। आध्यात्मिक गुरु सदगुरु का कहना है की शिवरात्रि हम सब के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस है फिर चाहे वो सांसारिक मोह माया में विलीन लोग हो या आध्यात्मिक पथ पर चल रहे साधक हो। सांसारिक जीवन व्यतीत करने वाले लोगों के लिए ये एक ऐसा दिन है जब शिव जी अपने शत्रुओं पर विजय पाई थी परंतु योगी इस दिवस को ऐसे नजरिए से देखते है जब शिव जी कैलाश पर्वत के साथ एक हो गए थे और पर्वत की तरह ही स्थिर और अचल हो गए थे।
पौराणिक कथाओं के अनुसार जो व्यक्ति पूरे साल कोई व्रत नहीं करता किंतु महाशिवरात्रि पर व्रत करता है तो उसको पूरे साल के व्रतों का पुण्य मिल जाता है। चलिए बढ़ते है उपाय की तरफ और महादेव को प्रसन्न करने के अचूक उपाय।
1. शिवरात्रि के दिन गरीबों को भोजन जरूर करवाएं। इससे शिव जी अत्यंत प्रफुलित होंगे।
2. शिवरात्रि पर घर में पारद के शिवलिंग की स्थापना योग्य ब्राह्मण से सलाह कर स्थापना कर प्रतिदिन पूजन कर सकते हैं। इससे आमदनी बढ़ने के योग बनते हैं।
3. पानी में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें व 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र का जप करें। इससे मन को शांति मिलेगी।
4.शिवरात्रि पर नंदी (बैल) को हरा चारा खिलाएं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और परेशानियों का अंत होगा।
5.शिवरात्रि पर घर में पारद के शिवलिंग की स्थापना योग्य ब्राह्मण से सलाह कर स्थापना कर प्रतिदिन पूजन कर सकते हैं।
शिव जी अप्रत्यक्ष रूप में हमारे साथ अवश्य ही उपस्थित रहते है। आध्यात्मिक गुरु सदगुरु का कहना है कि शिव का अर्थ है ‘वो जो नहीं है’ या फिर हम यूं कह सकते है की शिव अंतरिक्ष है जिसमे सारा ब्रह्माण्ड समाया हुआ है। इसी के साथ आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, है हर महादेव!