राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
पुलिस कमिश्नर लखनऊ को लिखा पत्र, मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से करेंगे कार्रवाई की मांग

अमृत विचार,अयोध्या। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से हाथापाई होने के बाद अयोध्या की हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद पर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस कमिश्नर लखनऊ को पत्र लिखा है। इतना ही नहीं राजू दास मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से भी मुलाकात कर सपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान राजू दास ने कहा कि बुधवार की घटना दुखद है, जिस प्रकार से स्वामी प्रसाद साधु, संत, भगवा और राम चरित मानस को गाली दे रहे हैं। जलाने और उस पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दे रहे हैं यह निंदनीय है। स्वामी प्रसाद धर्म को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। स्वामी एक तरफ तो संविधान समानता की बात करते हैं तो दूसरी तरफ रामचरितमानस को गाली दे रहे हैं। राजू दास ने कहा कि मैं जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा वैसे ही उन्होंने कहा कि भगवा आतंकी आ गया। इनको पकड़ो और मारो इसने मेरे ऊपर 21 लाख रुपये का इनाम रखा है। यही राजू दास है, पकड़ो, इसकी हत्या कर देते हैं। हनुमानगढ़ी के पुजारी ने सपा नेता पर आतंकी फंडिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य दंगा कराना चाहते हैं। राजू दास ने कहा कि स्वामी प्रसाद की तरफ से शिकायत पत्र में तलवार और त्रिशूल से हमला किए जाने की बात कही गई है। इसका वीडियो है और वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस ने किस पर हमला किया है। मैं लखनऊ जाकर इस मामले पर एफआईआर दर्ज कराऊंगा। राजू दास ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर निवेदन करेंगे कि ऐसे जहरीले नाग को बाहर घूमने देना अच्छी बात नहीं है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह कोई मेरी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं 100 करोड़ हिंदू जनमानस की लड़ाई है, जो मेरे साथ हैं।
विधायकी का टिकट मांगने के लिए नहीं लड़ रहा हूं
राजू दास ने कहा कि सांसद और विधायक का टिकट मांगने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य से नहीं लड़ रहा हूं, जिसने रामचरितमानस को अपमानित किया है, साधु-संतों को गाली दी है, उसका विरोध कर रहा हूं। स्वामी प्रसाद भारत के किसी कोने में जाएंगे तो उनको यह सनातन प्रेमी छोड़ेंगे नहीं। मैं गृहमंत्री से सवाल करता हूं कि क्या ऐसे ही सनातन संस्कृति का मजाक उड़ता रहेगा? क्या ऐसे ही लोग मंच से सनातन संस्कृति को गाली देते रहेंगे? स्वामी प्रसाद अभी तक जेल क्यों नहीं गए?
यह भी पढ़ें : UP Doctor Transfer List : यूपी में बड़े पैमाने पर डॉक्टरों के हुये स्थानान्तरण, स्वास्थ्य विभाग में भारी फेरबदल