Breaking News: सपा ने दो नेताओं को पार्टी से निकाला

Breaking News: सपा ने दो नेताओं को पार्टी से निकाला

अमृत विचार, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का रामचरितमानस पर उठाए गए सवाल के खिलाफ बोलने पर सपा ने दो नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दी गई है। बता दें कि सपा नेत्री रही रोली तिवारी मिश्रा और ऋचा सिंह को समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य का रामचरितमानस पर बयान के बाद दोनों युवा नेत्रियों ने इसका विरोध किया था।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी: यूनियन बैंक की फतेहपुर शाखा पर ईडी का छापा