अयोध्या: सुरक्षाकर्मियों से नाराज स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती रामलला का दर्शन किए बिना लौटे 

वासुदेवानंद के सुरक्षाकर्मियों से हुई बहस, असलहों के साथ चाहते थे प्रवेश 

अयोध्या: सुरक्षाकर्मियों से नाराज स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती रामलला का दर्शन किए बिना लौटे 

अयोध्या, अमृत विचार। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती बुधवार को राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन करने पहुंचे थे। दूसरी पाली में 2.30 पर जब राम जन्मभूमि परिसर में सुरक्षाकर्मियों के साथ प्रवेश करने की कोशिश की तो अधिकारियों ने गेट नंबर 3 पर ही उनके सुरक्षाकर्मियों को रोक दिया। जिससे नाराज होकर वह बिना दर्शन किए ही वापस चले गए।

श्री राम जन्मभूमि परिसर में भव्य मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसको लेकर ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा लगातार देखरेख  की जा रही है। बुधवार को ट्रस्ट के सदस्य ज्योतिष मठ के शंकराचार्य जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती भी राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे थे। इस दौरान जब उनकी सुरक्षा टीम को बाहर ही रोका गया तो उनके सुरक्षाकर्मियों व राम मंदिर की सुरक्षा में जवानों के साथ कहासुनी हो गई। बता दें कि जवानों के अतिरिक्त बाहर के अन्य सुरक्षा के लोगों को किसी भी हथियार के साथ परिसर में जाने की अनुमति नहीं होती है।लेकिन उनके सुरक्षाकर्मी जबरन परिसर में जाने की कोशिश कर रहे थे। इसी कारण जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती नाराज हो गए और अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ वापस लौट गए।

जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती के सहयोगी विपिन कुमार ने बताया कि महाराज जी के आने की पूरी जानकारी राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा के अधिकारियों को दी गई थी। बकायदा गाड़ियों का नंबर भी लिखा गया था। इसके बाद जब वह रामलला के दर्शन करने जा रहे थे तो बीच में सुरक्षा के कुछ कर्मियों के द्वारा अप्रिय व्यवहार किया गया। राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा में तैनात आरएमओ अर्जुन कुमार का कहना है कि जगतगुरु वासुदेवानंद सरस्वती के साथ तैनात सुरक्षाबलों को परिसर में हथियार के साथ जाने की अनुमति नहीं देने के कारण वह नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि हमारा काम लोगों को सुरक्षा देना है। 

एसपी सुरक्षा पंकज पांडे ने बताया कि शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सबसे पहले रामलला का दर्शन कर चुके थे। जब इस मामले की जानकारी जब ट्रस्ट के अन्य सदस्यों से लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें -देखें Video: राजधानी में भिड़े स्वामी प्रसाद मौर्य समर्थक और पुजारी राजूदास, हुई हाथापाई