वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर अरब सागर में डूबने से प्रेमी युगल की मौत

पणजी।‘वैलेंटाइन डे’ मनाने गोवा आये एक पुरुष एवं उसकी महिला मित्र की अरब सागर में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुंबई की एक निजी कंपनी में कार्यरत विभू शर्मा (27) और उसकी महिला मित्र सुप्रिया दुबे (26) दक्षिण गोवा जिले के कानकोन तालुका में पालोलेम बीच पर सोमवार रात को भोजन करने के बाद तैरने के लिए पानी में उतरे थे। दुबे बेंगलुरु में कार्यरत थी।
कानकोन थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पालोलेम के समीप ओरेम बीच पर मंगलवार सुबह करीब सात बजे महिला का शव मिला और दोपहर में कुछ दूरी पर उसके पुरुष मित्र का भी शव मिला। उन्होंने बताया कि ये दोनों जिस होटल में ठहरे थे, उसके एक कर्मचारी का बयान दर्ज किया गया है। होटल के कर्मचारी ने बताया है कि रात में भोजन करने एवं शराब पीने के बाद दोनों समुद्र में गये थे। पुलिस ने उनकी मौत के पीछे कोई षड्यंत्र होने की संभावना से इनकार किया है।
ये भी पढे़ं- जयराम रमेश ने रिजर्व बैंक और सेबी प्रमुखों से अडाणी समूह के मामले की जांच का किया आग्रह