मुरादाबाद : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें...तैयारियां शुरू

योजना : मुरादाबाद से होकर चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें, फरवरी के अंत में शुरू होगा संचालन, 20 से मिलने लगेंगे टिकट

मुरादाबाद : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! होली पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें...तैयारियां शुरू

मुरादाबाद, अमृत विचार। होली के त्योहार पर ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इसमें यात्रियों को अपने घर आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। रेल प्रशासन फरवरी के अंत में मुरादाबाद होकर जाने वाली लगभग 15 होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इसके लिए मुरादाबाद रेल मंडल से रेल मार्ग की मांग की गई है। 

इस बार होली का पर्व आठ मार्च को मनाया जाएगा। इसके लिए लोगों ने अभी से अपने घर जाने के लिए ट्रेनों में टिकट की बुकिंग करानी शुरू कर दी है। इसके चलते दिल्ली व पंजाब से मुरादाबाद होकर पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में पहली से छह मार्च तक सीट खाली नहीं है। अधिकतर ट्रेनों में वेटिंग का टिकट मिल रहा है। सप्तक्रांति एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में वेटिंग टिकट मिलना भी बंद हो चुका है।

दिल्ली से मुरादाबाद, बरेली होकर लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में छह मार्च से वेटिंग टिकट तक नहीं मिल रहे हैं। इन यात्रियों के लिए रेलवे ने फरवरी के अंतिम सप्ताह में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार व बंगाल के लिए होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत दिल्ली, अमृतसर, जम्मू, चंडीगढ़ से गोरखपुर, पटना, जयनगर, वाराणसी, बरौनी, कटिहार, सहरसा, हावड़ा के लिए 15 ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। ट्रेनों को चलाने के लिए मुरादाबाद रेल मंडल से भी रास्ता उपलब्ध कराने को कहा गया है। इसके अलावा एक मार्च से कोहरे के कारण बंद चल रही ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो जाएगा।

एनपीएस के मुद्दे 20 फरवरी तक हस्ताक्षर अभियान: चौबे
मुरादाबाद। पुरानी पेंशन बहाली के लिए चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में मंडल में एक लाख कर्मचारियों ने हस्ताक्षर किए हैं। यह अभियान पूरे देश में 20 फरवरी तक चलेगा। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन और नार्दन रेलवे मेंस यूनियन व नार्दन रेलवे मेंस यूनियन का हस्ताक्षर अभियान 20 फरवरी तक चलेगा। जिसमें रेलकर्मी पुरानी पेंशन बहाली के लिए हस्ताक्षर करेंगे। 21 फरवरी को एक करोड़ हस्ताक्षरों से भरा पत्र राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।   नरमू के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने बताया इस अभियान में रेल मंडल की मुरादाबाद स्टेशन शाखा, हेडक्वार्टर शाखा, सीएनडब्ल्यू शाखा, मेंन ब्रांच शाखा, लोको शाखा और मंडल की 18 शाखाओं में हस्ताक्षर अभियान चल रहा है। अभियान में रेलवे कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्र जैसे अध्यापक, नगर निगम, जिला चिकित्सालय, सेल टेक्स, सिंचाई विभाग तथा अन्य स्टेट गवर्नमेंट संबंधित कर्मचारियों व उनके परिवार को भी इस अभियान में शामिल हो रहे हैं।

हर त्योहार पर रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगतार प्रयास करता है। इस बार भी होली पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। फरवरी के अंत में होली स्पेशल ट्रेनें चलाया जाना प्रस्तावित है। -सुधीर सिंह, सीनियर डीसीएम

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद: लोक सभा चुनाव की योजना समझ गए केंद्रीय मंत्री