रायबरेली : खोदाई के दौरान पेड़ के नीचे मिली वर्षों पुरानी बंदूक और तलवार, ग्रामीणों की जुटी भीड़, लगाए जा रहे ये कयास

अमृत विचार, रायबरेली। महुए के पेड़ की जड़ निकाले जाने के दौरान प्राचीन बंदूक और तलवार बरामद हुई है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सभी शस्त्र को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मामला गुरबख्शगंज थाना इलाके का है। यहां के ददौर में आशीष कुमार नाम के व्यक्ति अपनी जमीन पर गिर चुके महुए के पेड़ की जड़ निकलवा रहे थे। उसी दौरान जेसीबी का ब्लेड किसी चीज़ से अटककर फंस गया। किसी तरह जेसीबी का ब्लेड निकालकर फावड़े से वहां खुदाई की गई तो एक ठुकवा बन्दूक और तीन तलवारें बरामद हुईं।
महुआ के झाड़ के नीचे बंदूक और तलवार मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शस्त्र को कब्जे में लिया है। महुआ के पेड़ के नीचे बरामद हुई बंदूक और तलवार की बनावट मुगलकालीन प्रतीत हो रही है।
ऐसा समझा जा रहा है कि किसी ने छिपाकर महुआ के जड़ के नीचे इन शस्त्रों को रखा था। सैकड़ों वर्ष पुराने इन शस्त्रों को देखने के लिए काफी लोग मौके पर पहुंचे थे। एसडीएम सदर शिखा संखवार ने बताया कि बरामद हुए शस्त्रों की जांच के लिए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : पिता को मार्मिक पत्र लिख छात्रा ने की आत्महत्या